Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
–°C
Fetching location…

आईआईएमसी के दीक्षांत समारोह में बोले अश्विनी वैष्णव- यह असीमित अवसरों का युग है

आईआईएमसी के दीक्षांत समारोह में बोले अश्विनी वैष्णव- यह असीमित अवसरों का युग है

Share this:

New Delhi news : केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार को भारतीय जनसंचार संस्थान (आईआईएमसी) के दीक्षांत समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए युवाओं को राष्ट्र प्रथम की भावना से ओतप्रोत होकर जीवन में आगे बढ़ने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि यह असीमित अवसरों का युग है। ऐसे में यह हम पर निर्भर करता है कि हम इस बदलते समय का किस तरह से लाभ उठाते हैं।

आईआईएससी के कुलाधिपति, केंद्रीय मंत्री वैष्णव ने संस्थान के महात्मा गांधी सभागार में 56वें दीक्षांत समारोह में शैक्षणिक सत्र 2023-24 के बैच के 9 पाठ्यक्रमों के 478 विद्यार्थियों को स्नातकोत्तर डिप्लोमा प्रदान किए गए। इसके अलावा 36 विद्यार्थियों को उनकी शैक्षणिक उत्कृष्टता के सम्मान में पदक और नकद पुरस्कार प्रदान किए गए।

वैष्णव ने दीक्षांत समारोह में डिप्लोमा प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के लिए आज के दिन को उनके जीवन का प्रमुख मील का पत्थर करार दिया। उन्होंने कहा कि अब आप जीवन के अगले चरण में प्रवेश करेंगे। उन्होंने इसे रोमांचक समय बताया और कहा कि बड़े पैमाने पर परिवर्तन आ रहा है। पहले काम करने के लिए सीमित दायरा होता था लेकिन अब नए अवसर आ रहे हैं। आज आपमें से प्रत्येक एक नया उद्यम बना सकता है। मीडिया की पूरी दुनिया बदलने के कारण यह संभव हुआ है।

वैष्णव ने विद्यार्थियों को जीवन में आने वाले बदलावों को स्वीकार करने की सलाह देते हुए कहा कि जो लोग बदलाव को आत्मसात करते हैं वह जीवन में आगे बढ़ जाते हैं। कुछ लोग स्वयं को बदलाव से अलग कर लेते हैं वह पीछे रह जाते हैं। जो लोग स्वयं में बदलाव करके आगे जाते हैं वही भविष्य में सफल होते हैं। उन्होंने कहा कि कॉलेज से बाहर की दुनिया में आपके सामने अनेक चुनौतियां आएंगी। उन्होंने ऐसे कठिन समय में विद्यार्थियों को केवल अपने काम पर फोकस करने की सलाह दी।

इस मौके पर आईआईएमसी की कुलपति डॉ. अनुपमा भटनागर ने संस्थान की प्रगति का लेखा-जोखा रखते हुए कहा कि संस्थान को अब डीम्ड यूनिवर्सिटी का दर्जा मिल गया है। इस नए दर्जे के साथ आईआईएमसी अब डॉक्टरेट की डिग्री सहित डिग्री प्रदान करने के लिए अधिकृत है। डीम्ड विश्वविद्यालय के रूप में यह हमारा पहला दीक्षांत समारोह है। इस वर्ष 17 अगस्त को संस्थान अपनी स्थापना के 60 वर्ष पूरे करेगा।

Share this:

Latest Updates