Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

पाकिस्तानी नागरिक अली तौकीर शेख के खिलाफ असम सीआईडी ने दर्ज किया केस

पाकिस्तानी नागरिक अली तौकीर शेख के खिलाफ असम सीआईडी ने दर्ज किया केस

Share this:


Guwahati News: असम कैबिनेट के एक निर्णय के तहत सोमवार को असम पुलिस की सीआईडी ने पाकिस्तानी नागरिक अली तौकीर शेख एवं अज्ञात अन्य के विरुद्ध केस दर्ज किया है। मुख्यमंत्री डा. हिमंत विस्ब सरमा ने कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई और उनकी पत्नी से जांच प्रक्रिया में सहयोग करने की अपील की है।
दरअसल, जोरहाट के सांसद एवं लोकसभा में प्रतिपक्ष के उप नेता गौरव गोगोई की पत्नी एलिजाबेथ कोल्बर्न गोगोई का पाकिस्तान से सम्बन्ध होने के आरोपों के बाद राज्य की राजनीति में भूचाल आ गया। गौरव गोगोई सम्बन्धी इस विवाद पर रविवार को असम कैबिनेट ने पाकिस्तानी नागरिक नेता अली तौकीर शेख के खिलाफ मामला दर्ज करने के महत्त्वपूर्ण निर्णय को मंजूरी दी थी। इसके बाद असम पुलिस की सीआईडी ने पाकिस्तानी नागरिक अली तौकीर शेख एवं अज्ञात अन्य के विरुद्ध केस दर्ज किया है।

गौरव गोगोई की पत्नी ने एनजीओ लीड पाकिस्तान के संस्थापक अली तौकीर शेख के अधीन काम किया
पुलिस मुख्यालय ने बताया है कि पाकिस्तानी नागरिक नेता अली तौकीर शेख के खिलाफ सीआईडी पीएस में यू/एस 48/152/61/197(1) बीएनएस, 2023 आरडब्ल्यू धारा 13(1) यूए(पी) अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है। सांसद गौरव गोगोई की पत्नी और ब्रिटिश नागरिक एलिजाबेथ गोगोई ने एनजीओ लीड पाकिस्तान के संस्थापक अली तौकीर शेख के अधीन काम किया। अली तौकीर शेख पाकिस्तान में जल और जलवायु परिवर्तन मामलों के एक्सपर्ट माने जाते हैं और वह लीड नामक संस्था के संस्थापक निदेशक और पूर्व मुख्य कार्यकारी हैं।
कैबिनेट ने डीजीपी को भारत विरोधी तौकीर अली शेख के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की सम्बन्धित धाराओं के तहत मामला दर्ज करने के निर्देश दिये। कैबिनेट ने यह भी निर्देश दिये थे कि भारत में अली तौकीर शेख के साथ जुड़े सभी व्यक्तियों और एजेंसियों की जांच की जाये।

मुख्यमंत्री ने एक्स हैंडल के माध्यम से दी जानकारी
इसी बीच मुख्यमंत्री डॉ सरमा ने एक्स हैंडल के माध्यम से कहा कि असम कैबिनेट के निर्णय के अनुसार पुलिस ने पाकिस्तानी नागरिक अली तौकीर शेख और एक अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। उन्होंने कहा कि यह मामला देश की सुरक्षा के हित में महत्त्वपूर्ण है। इसे असम और भारत की जांच एजेंसियों को सौंपा जायेगा। मुख्यमंत्री ने गौरव गोगोई से वीजा और पासपोर्ट की जांच में सहयोग करने और उनसे इस मुद्दे पर कोर्ट जाने का आग्रह किया। मुख्यमंत्री ने गौरव गोगोई की पत्नी से भी जांच प्रक्रिया में सहयोग करने की भी अपील की।
उल्लेखनीय है कि जोरहाट लोकसभा के सांसद गौरव गोगोई और मुख्यमंत्री के बीच पाकिस्तान को लेकर पिछले कुछ दिन से बयानबाजी हो रही थी। मुख्यमंत्री के साथ ही असम प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष दिलीप सैकिया ने गौरव गोगोई एवं उनकी पत्नी पर गम्भीर आरोप लगाये हैं। इसे लेकर राज्य की राजनीति में बड़ा भूचाल आ गया है। दोनों ओर से प्रतिदिन आरोप और प्रत्यारोप का अभी दौर जारी है।

Share this: