Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

संजीवजी की विचारधारा को आत्मसात करना ही हम सभी के लिए होगी सच्ची श्रद्धांजलि: पूर्व मंत्री

संजीवजी की विचारधारा को आत्मसात करना ही हम सभी के लिए होगी सच्ची श्रद्धांजलि: पूर्व मंत्री

Share this:

Saharsa news: शहर अंतर्गत जिला परिषद परिसर स्थित पूजा बैंक्वेट हॉल में रविवार को पूर्व विधायक की द्वितीय पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ। इस अवसर पर बिहार सरकार के पूर्व मंत्री व सहरसा विधायक डॉ. आलोक रंजन ने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि संजीवजी के विचारधारा को आत्मसात करना ही हम सबों के लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

सानिध्य में काम करने का मिला सौभाग्य

उनके सानिध्य में छोटा भाई की तरह काम करने का सौभाग्य मिला। आने वाली पीढ़ी उनके विचारों से प्रेरणा लें, इसके लिए मैं और महापौर के आपसी समन्वय से शहर में उनकी आदमकद प्रतिमा स्थापित की जाएगी। उनके स्वप्न को पूरा करने के लिए महापौर को आस्वस्त करता हूं कि हर परिस्थिति में उनके साथ खड़ा रहूंगा। उन्होंने कहा कि शहर का कोई  चौराहा चिन्हित कर आदमकद प्रतिमा लगाया जाएगा।  

संजीवजी के विचारों को करें आत्मसात

इस मौके पर पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना ने सार्वजनिक रूप से कहा कि उनके पदचिन्हों पर चलकर ही सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित कर सकता हूं। सुपौल जिला नगर परिषद के सभापति राघवेंद्र झा ने कहा कि उनके नाम पर पुल-पुलिया, सड़क के अलावा विचार को अंगीकार करना ही श्रद्धांजलि होगी। मंच संचालन संजीव झा विचार मंच के संयोजक पत्रकार आलोक झा व सह संयोजक बजरंग गुप्ता ने संयुक्त रूप से मंच संचालन किया।

IMG 20250209 WA0042

कलाकारों ने दी प्रस्तुति

श्रद्धांजलि सभा चित्र प्रदर्शनी में बच्चों ने संजीव झा की जनकृति को कैनवास पर उकेड़ा। सभा में स्वरांजलि के प्रो. गौतम के नेतृत्व में कलाकारों ने कार्यक्रम प्रस्तुत किया

बड़ी संख्या में प्रबुद्ध वर्ग के लोग थे मौजूद

सभा में मेयर बैनप्रिया, नगर आयुक्त अनुभूति श्रीवास्तव, बनगांव नगर पंचायत के उपाध्यक्ष रूपेश कामत,

पूर्व विधायक सुरेंद्र यादव, सीपीआई नेता ओमप्रकाश नारायण, लोजपा के महेंद्र शर्मा, महिला कॉलेज की प्राचार्य उषा सिन्हा, पूर्व प्राचार्य रेणु सिंह, उप महापौर गुड्डू हयात, बीएनएमयू के परीक्षा नियंत्रक डा. शंकर मिश्रा, सांसद प्रतिनिधि रितेश रंजन, रामसुंदर साहा, जिला पार्षद विनीत कुमार बिड्डू, केशर सिंह, रालोमा के चंदन बागची, आरएसएस के उमाकांत खां सहित दर्जनों निगम पार्षद, विभिन्न दलों के प्रतिनिधि एवं आम लोगों की भागीदारी रही।

Share this: