Kolkata news : बांग्लादेश में हिन्दुओं पर अत्याचार का सिलसिला अबतक जारी है। ताजा घटना में हमलावरों ने इलेक्ट्रॉनिक्स गुड्स व्यवसायी हिन्दू युवक की बेरहमी से हत्या कर दी। यह घटना झालकाठी जिले के रामपुर गांव के बउकाठी बाजार में हुई। मृतक की पहचान सुधीब हलदार के रूप में हुई है। इस निर्मम हत्या की कड़ी निन्दा करते हुए कोलकाता इस्कॉन के उपाध्यक्ष राधारमण दास ने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयोग से कड़ा सवाल किया है कि यह अत्याचार कब थमेगा। उन्होंने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘क्या हम 21वीं सदी में रह रहे हैं या पत्थर के युग में? यह सब कब रुकेगा?’
मंदिरों पर भी हो रहे हैं हमले
हाल के दिनों में बांग्लादेश में कई मंदिरों पर हमले और मूर्तियों को तोड़े जाने की घटनाएं भी सामने आयी हैं। मयमनसिंह और दिनाजपुर में तीन मंदिरों की कुल आठ मूर्तियां तोड़ दी गयींं। जानकारों का कहना है कि बांग्लादेश को पूर्ण रूप से मुस्लिम राष्ट्र बनाने के लिए जमात जैसे कट्टरपंथी संगठन हिंदुओं के खिलाफ षड्यंत्र रच रहे हैं।
इससे भी गम्भीर बात यह है कि इन कट्टरपंथियों को यूनुस सरकार का समर्थन मिल रहा है। इसी वजह से कानून तोड़ने के बावजूद इन पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
इस्कॉन की ओर से कड़ी प्रतिक्रियाइस्कॉन उपाध्यक्ष राधारमण दास ने इस घटना पर गहरी चिन्ता जताते हुए लिखा कि यह हृदय विदारक घटना है। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हिन्दुओं की सुरक्षा के लिए वैश्विक समुदाय को सक्रिय होना चाहिए।