▪︎ हनीट्रैप में फंसे अधिकारी ने महिला को आर्डनेंस फैक्ट्री में बनने वाली सामग्री की वीडियो फोटो भेजी
Kanpur News: यूपी एटीएस ने बुधवार को कानपुर नगर के अमार्पुर एरिया में बने आर्डिनेंस फैक्ट्री में कार्यरत जूनियर वर्क्स मैनेजर कुमार विकास को गिरफ्तार किया है। कर्मचारी पर पाकिस्तानी एजेंट नेहा शर्मा से गोला-बारूद की सूचना के साथ ही कर्मचारियों की अटेंडेंस सहित अन्य जरूरी गोपनीय दस्तावेज साझा करने के आरोप है। हालांकि, इस मामले में फैक्ट्री के अधिकारियों ने अनभिज्ञता जतायी है।
ऑर्डिनेंस फैक्ट्री कानपुर में जूनियर वर्क्स मैनेजर के पद पर तैनात है
एटीएस ने बुधवार को जारी की गयी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि पकड़ा गया कुमार विकास हाल पता बिठूर के नारामऊ थाना क्षेत्र स्थित न्यू हाई-वे सिटी का रहने वाला है। वह ऑर्डिनेंस फैक्ट्री कानपुर में जूनियर वर्क्स मैनेजर के पद पर तैनात है। वह इसी साल जनवरी माह में फेसबुक के जरिये कथित पाकिस्तानी एजेंट नेहा शर्मा के संपर्क में आया था। उसने व्हाटसएप के जरिये कर्मचारी विकास से पहले बातचीत शुरू की। विश्वास में लेकर दोनों एप के जरिये गोपनीय बातें करने लगे। पैसों के लालच में आकर अभियुक्त विकास ने ऑर्डिनेंस फैक्ट्री से जुड़े उपकरण, निर्माण होने वाले गोला बारूद, कर्मचारियों के हाजिरी रजिस्टर, फैक्ट्री से जुड़े दस्तावेज, मशीनों की फोटो व महत्वपूर्ण जानकारी महिला से साझा कीं।
एटीएस थाना लखनऊ में मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही
एटीएस ने बताया कि इस प्रकार की गोपनीय जानकारी नेहा नाम की महिला से साझा की गयीं, जिनका प्रयोग देश की सुरक्षा, एकता और अखंडता व सम्प्रभुता को प्रतिकुल रूप से प्रभावित कर सकता है। इसी आधार पर कुमार विकास के खिलाफ एटीएस थाना लखनऊ में मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। एटीएस के प्रवक्ता ने बताया कि एक सप्ताह में दो जासूस पकड़े गये हैं। इससे पहले 13 मार्च को फिरोजाबाद के हजरतपुर स्थित ऑडिनेंस फैक्ट्री में कार्यरत कर्मचारी रवीन्द्र कुमार को गिरफ्तार किया गया था। वह कथित पाकिस्तानी एजेंट नेहा शर्मा के साथ षडयंत्र कर फैक्ट्री की गोपनीय जानकारी साझा करते पकड़ा गया था। जांच के दौरान विकास भी नेहा के सम्पर्क में था। वह भी ऑर्डिनेंस फैक्ट्री की गोपनीय सूचनाएं व दस्तावेज वाट्सएप के माध्यम से कथित पाकिस्तानी एजेंट को उपलब्ध करा रहा था।