Kodarma news, Jharkhand news : कोडरमा के मरकच्चो थाना क्षेत्र में रविवार की रात भाभी की बहन के साथ एकतरफा प्यार में एक युवक की दीवानगी महंगी पड़ गई। युवक अपने दोस्तों के साथ हथियार के बल पर युवती का अपहरण करने पहुंच गया। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर छह आरोपितों को धर दबोचा। घटना मरकच्चो थानांतर्गत गगरेसिंगा गांव की है। घटना की सूचना पर गठित पुलिस की विशेष छापेमारी टीम का जब मौके पर पहुंची सभी स्कार्पियो से भागने लगे, जिन्हें कालीमंडा के समीप पकड़ लिया गया।
एकतरफा प्रेम में था पागल, करना चाहता था शादी
पकड़े गए आरोपितों से पूछताछ के क्रम में यह बात सामने आई कि गिरिडीह निवासी मनोज सिन्हा एकतरफा प्रेम में हथियार के बल पर युवती का अपहरण कर शादी करना चाह रहा था। जबकि, आरोपित युवक मनोज सिन्हा पूर्व से शादीशुदा है और उसकी पत्नी उसे छोड़कर चली गई है। मुख्य आरोपित मनोज कुमार सिन्हा युवती की दीदी का देवर है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के पास से एक जिन्दा कारतूस, 02 चिली पाउडर स्प्रे, एक देशी कट्टा बरामद किया।
आरोपितों में दो गिरिडीह व चार बिहार के नालंदा का
पुलिस ने इस मामले में जिन्हें गिरफ्तार किया है, उनमें मुख्य अभियुक्त मनोज कुमार सिन्हा के अलावा अभय कुमार गिरिडीह, जबकि चंदन कुमार, दीपू कुमार सिन्हा, अमित राज और ऋतिक कुमार नालंदा (बिहार) निवासी को गिरफ्तार किया गया है। सभी को जेल भेज दिया गया है।