Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

गोंडा में भी माहौल बिगाड़ने की कोशिश, जुलूस पर पत्थर फेंका

गोंडा में भी माहौल बिगाड़ने की कोशिश, जुलूस पर पत्थर फेंका

Share this:

Gonda news, UP news :  दुर्गा प्रतिमाओं को विसर्जन के लिए ले जा रहे जुलूस पर स्टेशन रोड नूर मल मंदिर के पास पत्थर फेके जाने की घटना को लेकर हंगामा हो गया। आक्रोशित लोगों ने जमकर बवाल किया। करीब एक घंटे तक जुलूस में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने स्थिति को संभालते हुए सख्त रुख अख्तियार कर लोगों को समझा बुझकर माहौल को शांत कराया।

पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि जनपद में दशहरा और दुर्गा पूजा का कार्यक्रम पूरे हर्षो उल्लास के साथ चल रहा था। शाम करीब 7:00 बजे स्टेशन रोड नूरामल मंदिर के पास दुर्गा प्रतिमा के विसर्जन जुलूस के दौरान भीड़ से किसी ने पुलिस को सूचना दी की उनके ऊपर कहीं से पथराव हुआ है। इस घटना के बाद वहां भीड़ जुटने लगी है। तत्काल पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचकर भीड़ को समझा बुझा कर स्थिति को सामान्य किया गया और सभी दुर्गा प्रतिमा का शांतिपूर्ण माहौल में सकुशल तरीके से विसर्जन कराया गया। घटनस्थल पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल को तैनात कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।

सब्जी के ठेले वालों से मारपीट, लूटपाट

इस दौरान उपद्रवियों की भीड़ ने स्टेशन रोड रेलवे तालाब के सामने सड़क किनारे फुटपाथ और ठेले पर सब्जी बेचने वालों से मारपीट की।भीड़ ने ठेले पर रखी सब्जी को पलट दिया और सब्जी दुकानदारों के मोबाइल बैटरी, पैसे लूट ले गए।  सब्जी दुकानदार वकील और सोनू ने बताया कि भीड़ में मौजूद लोगों ने हम लोगों को बुरी तरीके से मारा-पीटा। इसके अलावा  इबरार, मजचू, साहिल, सलमान, अकरम के ठेले को भी पलट कर पैसे लाइट की बैटरी को लूट ले गए।

पुलिस खंगाल रही है सीसीटीवी फुटेज

उपद्रव में शामिल लोगों की पहचान के लिए पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाल रही है। रविवार को सीओ सिटी सौरभ कुमार वर्मा बड़ागांव स्टेशन रोड नूरामल मंदिर, महारानीगंज घोसियाना, अग्रसेन चौराहे के आसपास के सड़क की दोनों साइड पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को चेक किया।

Share this: