Ranchi News : झारखंड में बाबूलाल मरांडी को मिली विधानसभा में विपक्ष के नेता के विधानसभा के अध्यक्ष रबींद्रनाथ महतो ने शुक्रवार को सदन में भाजपा विधायक बाबूलाल मरांडी को विधानसभा में विपक्ष के नेता के रूप में मान्यता प्रदान की।पिछली बार जेएमएम गठबंधन सरकार के दौरान बाबूलाल मरांडी को विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष का दर्जा नहीं मिल पाया था। बाद में भाजपा ने अमर कुमार बाउरी को विधानसभा में विधायक दल का नेता चुना और उन्हें प्रतिपक्ष के नेता के रूप में मान्यता मिली थी। इस बार के विधानसभा चुनाव में अमर कुमार बाउरी चुनाव हार गये, इसलिए भाजपा को विधायक दल का नया नेता चुनना पड़ा।धनवार से विधायक बाबूलाल मरांडी पूर्व मुख्यमंत्री रहे हैं। उन्हें गुरुवार को भाजपा विधायक दल की बैठक में नेता चुना गया। पार्टी ने विधानसभा अध्यक्ष को इस सम्बन्ध में एक पत्र से सूचित किया था।विधानसभाध्यक्ष रबीन्द्रनाथ महतो ने कहा कि उनसे पार्टी के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रवीन्द्र कुमार राय ने बाबूलाल मरांडी को विपक्ष के नेता के रूप में मान्यता देने का अनुरोध किया था।
बाबूलाल मरांडी को मिली विधानसभा में विपक्ष के नेता के रूप में मान्यता

Share this:

Share this:

