Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Sat, Apr 5, 2025 🕒 3:53 AM

बजाज फाइनेंस व भारती एयरटेल ने वित्तीय सेवाओं के लिए डिजिटल मंच बनाने को मिलाया हाथ

बजाज फाइनेंस व भारती एयरटेल ने वित्तीय सेवाओं के लिए डिजिटल मंच बनाने को मिलाया हाथ

Share this:

Ranchi news : गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) बजाज फाइनेंस और भारती एयरटेल ने वित्तीय सेवाओं के लिए डिजिटल मंच तैयार करने के लिए सोमवार को रणनीतिक साझेदारी करने की घोषणा की।दोनों कंपनियों के संयुक्त बयान में कहा गया कि इस अनूठी साझेदारी से एयरटेल के 37 करोड़ ग्राहक, करीब 12 लाख मजबूत वितरण नेटवर्क, बजाज फाइनेंस की विविध 27 उत्पाद लाइन, 5000 से अधिक शाखाओं का वितरण भार और 70000 क्षेत्रीय एजेंट को एक साथ एक मंच पर लाया जाएगा।

क्या कहते हैं बजाज फाइनेंस के प्रबंध निदेशक

बजाज फाइनेंस के प्रबंध निदेशक राजीव जैन ने कहा भारत का डिजिटल इकोसिस्टम, डेटा संचालित क्रेडिट अंडरराइटिंग और वित्तीय समावेशन के केंद्र में रहा है। एयरटेल के साथ हमारी साझेदारी न केवल समावेशी विकास के लिए भारत के डिजिटल बुनियादी ढांचे का लाभ उठाती है, बल्कि भारत के दो अग्रणी और सबसे भरोसेमंद ब्रांडों की विशेषज्ञता और पहुंच को भी एक मंच पर लेकर आती है।

भारती एयरटेल के वाइस चेयरमैन ने जानें क्या कहा

भारती एयरटेल के वाइस चेयरमैन और एमडी गोपाल विट्टल ने कहा कि एयरटेल और बजाज फाइनेंस इस देश के दो भरोसेमंद नाम हैं, जो लाखों भारतीयों को वितीय जरूरतों के विविध पोर्टफोलियों के साथ सशक्त बनाने का साझा दृष्टिकोण रखते हैं।

Share this:

Latest Updates