Mumbai news :एंटी टेरोरिस्ट स्कॉड (एटीएस) की टीम और पुलिस ने वसोर्वा में छापा मारकर एक बांग्लादेशी दम्पत्ति को गिरफ्तार किया है। यह दम्पत्ति पिछले 25 वर्षों से भारत के अलग-अलग हिस्सें में अवैध रूप से छिप कर रह रहा था और इन दोनों का एक 23 वर्षीय बेटा भी है। पुलिस ने बताया कि इन दोनों के बेटे को भी जल्द गिरफ्तार किया जायेगा।
वसोर्वा पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक गजानन पवार ने बुधवार को मीडिया को बताया कि इकबाल अपनी पत्नी अदोरी के साथ लगभग 25 साल पहले काम की तलाश में अवैध रूप से भारत में आया था और मजदूरों के रूप में काम करना शुरू कर दिया था। दो साल बाद उनके एक बेटा हुआ था। एटीएस को इस दम्पत्ति के बारे में खुफिया जानकारी मिली थी। इसलिए इस दम्पत्ति पर पिछले एक सप्ताह से नजर रखी जा रही थी। बीती रात पुलिस और एटीएस की टीम ने इकबाल हनीफ शेख ( 43) और उसकी पत्नी अदोरी इकबाल शेख (37) को गिरफ्तार कर लिया। दम्पत्ति का एक 23 वर्षीय बेटा है, जो भारत में पैदा हुआ था। पवार ने बताया कि दम्पत्ति के बेटे को भी गिरफ्तार किया जायेगा, क्योंकि भारतीय नागरिकता अधिनियम के अनुसार यदि माता-पिता भारत में अवैध रूप से रह रहे हैं, तो भारत में पैदा हुए उनके बच्चे को भारतीय नागरिकता नहीं मिलेगी।