Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
–°C
Fetching location…

बीसीसीएल इंस्टीट्यूशनल ट्रॉफी क्रिकेट : आइएमए को हराकर बीसीसीएल सेमीफाइनल में

बीसीसीएल इंस्टीट्यूशनल ट्रॉफी क्रिकेट : आइएमए को हराकर बीसीसीएल सेमीफाइनल में

Share this:

Dhanbad news : इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) को नौ विकेट से बुरी तरह पराजित कर बीसीसीएल की टीम बीसीसीएल इंस्टीट्यूशनल ट्राफी के सेमीफाइनल में पहुंच गई है। बीसीसीएल ग्रुप ए में अपराजित रहते हुए टाप पर रही। इस ग्रुप से क्वालीफाई करने वाली दूसरी टीम धनबाद एडमिनिस्ट्रेशन है। वहीं ग्रुप बी से एमपीएल और आइआइटी आइएसएम सेमीफाइनल में पहले ही पहुंच चुके हैं।

जियलगोरा स्टेडियम में रविवार को टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आइएमए की टीम 12.2 ओवर में 68 रनों पर आउट हो गई। एक समय आइएमए के आठ विकेट केवल 22 रन पर गिर चुके थे। लेकिन अंत में डा. रूद्रेश सिंह ने 24 गेंदों में 29 और अतुल कुमार पांडेय ने 11 रन बनाते हुए टीम को किसी तरह 68 रनों तक पहुंचा दिया। डा. स्वपन ने भी 11 रन जोड़े। वहीं बीसीसीएल के मुकेश कुमार ने 24 पर पांच विकेट, उदय शंकर उपाध्याय ने दो रन पर तीन और सचिन तिवारी ने नौ रन पर एक विकेट लिए। वहीं बीसीसीएल ने 5.4 ओवर में ही सचिन तिवारी का विकेट गंवाकर 70 रन बना आसानी से मैच जीत लिया। सचिन तिवारी ने 15 गेंदों पर चार चौके व दो छक्के की मदद से 30 रन बनाकर आउट हुए। वहीं पूरन 29 और कप्तान मुरली कृष्णा रमैया तीन रन बनाकर अविजित रहे। एकमात्र विकेट डा. रिषभ कुमार राणा को मिला।

प्लेयर आफ द मैच मुकेश कुमार को चुना गया। उन्हें यह पुरस्कार बीसीसीएल के निदेशक (कार्मिक) मुरली कृष्णा रमैया व डीसीए के महासचिव उत्तम विश्वास ने संयुक्त रूप से प्रदान किया। इस अवसर पर डीसीए के डा. राजशेखर सिंह, बीएच खान, सुनील कुमार, द्वारिका तिवारी व अन्य उपस्थित थे।

Share this:

Latest Updates