Dhanbad news: पूरन की धमाकेदार पारी की मदद से बीसीसीएल ने शनिवार को बीसीसीएल इंस्टीट्यूशनल ट्राफी में सेल को 201 रनों से रौंदकर सेमीफाइनल के लिए अपना स्थान लगभग पक्का कर लिया है। दो मैचों में दो जीत से बीसीसीएल ग्रुप ए में टाप पर है।
जियलगोरा स्टेडियम में टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बीसीसीएल ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट पर 266 रन बनाए। पूरन ने ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए मात्र 38 गेंदों में 119 रन बना डाले। रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से बाहर निकलने के पहले उन्होंने अपनी पारी में 14 चौके व नौ छक्के उड़ाए। इसके अलावा इंद्रजीत कुमार ने 28, गौतम कुमार ने 20 रन बनाए। मुरली कृष्णा रमैया, अनुज कुमार मंडल और उदय शंकर उपाध्याय ने दस-दस रन जोड़े। सेल के लिए राहुल सिंह ने 56 पर दो विकेट लिए। एजाज अहमद सिद्दीकी, बिश्वास कुमार हेम्ब्रम, धर्मेंद्र तुरी और बिभाष मिश्रा को एक-एक विकेट मिला। जवाबी पारी में सेल की टीम दस ओवर में 65 रनों पर आउट हो गई। एजाज अहमद सिद्दीकी ने 14, विवेक रावत ने 17 और बिभाष मिश्रा ने दस रन बनाए। बीसीसीएल के अभिनंदन कुमार ने तीन रन पर तीन और सिद्धार्थ सुमन ने 13 पर दो विकेट लिए। मुरली कृष्णा रमैया, इंद्रजीत कुमार, अनुज कुमार मंडल को एक-एक विकेट मिला।
प्लेयर आफ द मैच बीसीसीएल के पूरन को चुना गया। उन्हें यह पुरस्कार जेएससीए के कार्यकारिणी सदस्य बिनय कुमार सिंह ने प्रदान किया। इस अवसर पर ललित जगनानी, बाल शंकर झा, बीएच खान, दिवेन तिवारी व अन्य उपस्थित थे।