Dhanbad news : नेहरू स्टेडियम में चल रहे बीसीसीएल अंतर एरिया क्रिकेट टूर्नामेंट के एक मैच में ब्लॉक टू ने कोयला भवन हेडक्वार्टर को पराजित कर दिया।
पहला मैच कोयला भवन बनाम ब्लॉक टू के बीच हुआ। टॉस जीतकर कोयला भवन ने पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। ब्लॉक 2 ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट पर 198 रन बनाये । पूरन महतो ने 27 बॉल पर 74 रन बनाए । कुलदीप ने 37 गेंद पर 52 रन व गोपाल दास ने 23 रनों का योगदान दिया। कोयला भवन की तरफ से बोलिंग करते हुए गोविंद ने दो तथा राजू कुमार और मनीष पासवान ने एक-एक क्रिकेट प्राप्त किया । जवाबी पारी खेलते हुए कोयला भवन की टीम 13 ओवर में 65 तन बनाकर ऑल आउट हो गई। कोयला भवन की ओर से विनोद रावत ने 20 रन बनाए। ब्लॉक 2 की ओर से बोलिंग करते हुए कुलदीप ने चार रन देखकर चार विकेट लिए । अमित और बबलू को दो-दो विकेट प्राप्त हुआ! इस तरह ब्लॉक 2 की टीम ने 133 रन से यह मैच जीत कर अगले चक्र में प्रवेश किया।
दूसरा मैच बस्ताकोला बनाम डब्लू आई एरिया के बीच खेला गया। टॉस जीतकर डब्लू आई एरिया ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 126 रन बनाए। अभिषेक कुमार ने 45 रन और गौतम कुमार ने 35 रन बनाए । बस्ताकोला की तरफ से बोलिंग करते हुए धर्मेंद्र सिंह ने चार विकेट और सुरेश कुमार , शत्रुघ्न निषाद ने दो-दो विकेट प्राप्त किया । जवाबी पारी खेलते हुए बस्ताकोला की टीम 18.2 ओवर में 119 रन बनाकर ऑल आउट हो गई । इस तरह डब्लू आई एरिया ने यह मैच सात रन से जीतकर अगले चक्र में प्रवेश किया । बस्ताकोला की ओर से शत्रुघ्न निषाद ने 42 रन और सतीश मिश्रा ने 20 रन बनाए।मिठु प्रसाद ने चार और शाहबाज खान ने तीन रन देखकर तीन विकेट लिए। पहले मैच के मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार कुलदीप को दिया गया और दूसरे मैच का मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार शाहबाज खान को प्रदान किया गया। मैच के पहले दोनों टीमों का परिचय लोदना क्षेत्र के अपर महाप्रबंधक परवेज आलम और क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक दीपक कुमार सिंह से कराया गया। मौके पर कार्मिक प्रबंधक प्रशासन अरिंदम कुंडू, कोयला भवन से किरण रानी नायक , राजीव कुमार घोष , राणा प्रताप सिंह और बीएचखान मौजूद थे।