Dhanbad news: ईस्ट बसुरिया ताइक्वांडो क्लब में बेल्ट ग्रेडिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें सभी विशेषताओं को सम्मानित किया गया। बेल्ट ग्रेडिंग में सम्मानित हुए छात्र उपेंद्र कुमार को रेड बेल्ट, अनु कुमारी, रुद्र प्रताप महतो , शयन कुमार दत्ता, अनुष्का कुमारी एवं दीपराज महतो को ब्लू वन बेल्ट, ग्रीन टू ब्लू बेल्ट में रिया कुमारी, एलो टू ग्रीन बेल्ट में निखिल कुमार, सनाया कुमारी, मयंक कुमार, आदित्य कुमार, आर्यन कुमार, सिमरन कुमारी, सृष्टि कुमारी, व्हाइट टू एलो बेल्ट में शिवांगी कुमारी, आयशा प्रमाणिक, आदित्य विश्वकर्मा, अंजुमन शर्मा, कृष्णा रजवार, बिट्टू महतो, मो हुसैन अंसारी, सोहेल शर्मा, शिवम कुमार, कृष्ण कुमार, हिमांशु रजवार, अमित महतो, माही राज, माही शर्मा, आशिका पांडे, अनुष्का पांडे, रूपम राज, लवली विश्वकर्मा, अष्टमी कुमारी, ज्योति कुमारी, दीपाली कुमारी, एवं शांति कुमारी को प्राप्त हुआ। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि झारखंड भाजपा प्रदेश के नेता अजय कुमार सिंह जी एवं सीसीएल के मुख्य वित्त अधिकारी गिरिडीह संजय साव जी ने सभी को बेल्ट ग्रेडिंग सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। साथ ही उनके कोच दीपक बाउरी एवं वकील खान को धनबाद जिला ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत सिन्हा जी एवं समीर शर्मा ने सम्मानित किया। मौके पर मुख्य अतिथि अजय सिंह ने कहा कि छात्रों को एक लक्ष्य बनाकर खेलना चाहिए और ओलंपिक में मेडल जीत कर क्षेत्र का नाम रोशन करने का प्रयास करना चाहिए।
ईस्ट बसुरिया ताइक्वांडो क्लब में बेल्ट ग्रेडिंग एवं पदक सम्मान समारोह
Share this:
Share this: