Dhanbad News : आजाद हिंद फौज के सर्वोच्च सेनापति नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 128वीं जयंती के अवसर पर बंगाली वेलफेयर सोसायटी द्वारा एक विशाल प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। इस प्रभातफेरी में विभिन्न विद्यालयों के लगभग 1200 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। प्रभात फेरी हीरापुर दुर्गा मंदिर से शुरू होकर पार्क मार्केट, हीरापुर हटिया, ज्ञान मुखर्जी रोड होते हुए रणधीर वर्मा चौक पहुंची। रणधीर वर्मा चौक से जे सी मल्लिक रोड तक मार्च किया। जेसी मल्लिक रोड में आयोजन समिति के सदस्यों ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। विभिन्न स्कूलों के छात्र उनकी प्रतिमा को सलाम करके नेताजी के प्रति अपनी श्रद्धांजलि व्यक्त की।
इसके बाद प्रभात फेरी हीरापुर दुर्गा मंदिर पहुंची, जहां धनबाद के गणमान्य लोगों ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के विचार और विचारधारा पर प्रकाश डाला।
विभिन्न विद्यालयों के प्रतिभागी छात्र-छात्राओं के बीच भाषण प्रतियोगिता हुई। भाषण प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के 16 विद्यार्थियों ने भाग लिया। सिम्बायोसिस स्कूल की कुमारी श्रेयांशी सुभांगी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। मास्टर यूसुफ ने दूसरा स्थान हासिल किया। डॉ. जेके सिन्हा मेमोरियल इंटरनेशनल स्कूल की कुमारी झिलिक बनर्जी ने तीसरा स्थान हासिल किया। मिशन ऑफ नॉलेज स्कूल की कुमारी संस्कृति ने चौथा स्थान और डॉ. जेके सिन्हा मेमोरियल इंटरनेशनल स्कूल के मास्टर सक्शम रॉय ने पांचवां स्थान हासिल किया। प्रभात फेरी में किड्स गार्डन स्कूल हीरापुर को प्रथम पुरस्कार, सन पब्लिक स्कूल को द्वितीय पुरस्कार, कोयलांचल पब्लिक स्कूल को तृतीय पुरस्कार, सिम्बायोसिस पब्लिक स्कूल को चौथा पुरस्कार और डीपीएस अंबेडकर नगर को पांचवां स्थान मिला। इस शानदार प्रभात फेरी और भाषण प्रतियोगिता में धनबाद के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। धनबाद विधायक राज सिन्हा, पूर्व मेयर चंद्र शेखर अग्रवाल, पूर्व पार्षद प्रिय रंजन Soil अंकेश राज, ललिता कटेसरिया और रवि श्रीवास्तव उपस्थित थे।