Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Wed, Apr 2, 2025 🕒 2:03 AM

‘भारत आटा’ 27.50 रुपये प्रति किलोग्राम की दर पर मिल रहा, जानें आपको कैसे मिलेगा 

‘भारत आटा’ 27.50 रुपये प्रति किलोग्राम की दर पर मिल रहा, जानें आपको कैसे मिलेगा 

Share this:

National news, National update, New Delhi news, latest National Hindi news : दीवाली से पहले केन्द्र सरकार ने उपभोक्ताओं को महंगाई से बड़ी राहत दी है।  इस निमित्त उसने 06 नवम्बर को ‘भारत आटा’ ब्रांड नाम से देशभर में 27.50 रुपये प्रति किलोग्राम की दर पर गेहूं के आटे की बिक्री औपचारिक रूप से शुरू कर दी है। केन्द्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री पीयूष गोयल ने दिल्ली के कर्तव्य पथ के पास ‘भारत आटा’ की 100 मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। भारत आटा सहकारी समितियों नेफेड (NAFED), एनसीसीएफ (NCCF) और केन्द्रीय भंडार के माध्यम से देशभर में 800 मोबाइल वैन और 2,000 से अधिक दुकानों के माध्यम से बेचा जायेगा। गुणवत्ता और स्थान के आधार पर सब्सिडी वाली दर मौजूदा बाजार दर 36-70 रुपये प्रति किलोग्राम से कम है।

27.50 रुपये प्रति किलो की दर से होगा उपलब्ध

केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने ‘भारत आटा’ की 100 मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखा कर रवाना करते हुए कहा कि अब जब हमने परीक्षण कर लिया है और सफल रहे हैं, तो हमने एक औपचारिकता पूरी करने का फैसला किया है, ताकि देश में हर जगह आटा 27.50 रुपये प्रति किलो की दर पर उपलब्ध हो। पीयूष गोयल ने कहा कि परीक्षण के दौरान गेहूं के आटे की बिक्री कम थी, क्योंकि इसे केवल कुछ दुकानों के माध्यम से खुदरा बेचा गया था। हालांकि, इस बार बेहतर उठान होगा, क्योंकि उत्पाद देशभर में इन तीन एजेंसियों की 800 मोबाइल वैन और 2,000 दुकानों के माध्यम से बेचा जायेगा।

गेहूं के आटे, चना दाल और प्याज की भी होगी बिक्री

उपभोक्ता मामलों के सचिव रोहित कुमार ने कहा कि कुल 2.5 लाख टन गेहूं में से लगभग एक लाख टन नेफेड और एनसीसीएफ को दिया जायेगा, जबकि 50,000 टन केन्द्रीय भंडार को दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि इन तीन एजेंसियों की मोबाइल वैन और आउटलेट तीन वस्तुएं बेचेंगे। गेहूं का आटा 27.50 रुपये प्रति किलोग्राम, चना दाल 60 रुपये प्रति किलोग्राम और प्याज 25 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से बेचेंगे।

Share this:

Latest Updates