Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Sun, Mar 30, 2025 🕒 10:24 PM

भारतीय जनता पार्टी और नेशनल कॉन्फ्रेंस कभी एक नहीं हो सकते : फारूक अब्दुल्ला

भारतीय जनता पार्टी और नेशनल कॉन्फ्रेंस कभी एक नहीं हो सकते : फारूक अब्दुल्ला

Share this:

Ajmer news : ख्वाजा गरीब नवाज सूफी संत मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह पर चादर चढ़ाने आये जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने मीडिया से बातचीत में कहा कि भारतीय जनता पार्टी और नेशनल कॉन्फ्रेंस कभी एक नहीं हो सकते। वे नफरत फैलाते हैं और हम उनके साथ नहीं जा सकते। अब्दुल्ला ने कहा कि वह ख्वाजा गरीब नवाज सूफी संत मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह पर दुआ करने आये हैं। वह चाहते हैं कि अल्लाह उनकी रियासत को ठीक रखे। रियासत में अमन रहे। तरक्की हो और बर्फ पड़े। पहाड़ों पर बर्फ की कमी है। इससे पानी की कमी हो जायेगी। मुल्क में भी अमन रहने की दुआ करता हूं। फारूक अब्दुल्ला ने यहां मखमली चादर और पुष्प पेश किये।

उमर अब्दुल्ला ने नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार की खूब तारीफ की थी

गौरतलब है कि हाल ही में जम्मू-कश्मीर में टनल के उद्धाटन समरोह में फारूक अब्दुल्ला के पुत्र और जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार की खूब तारीफ की थी। साथ ही, देश व जम्मू-कश्मीर को विकास और शांति की राह पर अग्रसर बताया था। इसके उलट फारूख अब्दुल्ला ने इसे नकार दिया।
फारूख अब्दुल्ला ने एक्टर सैफ अली खान पर हमला होने के मुद्दे को गम्भीर नहीं माना। उन्होंने कहा कि ऐसे हमले होते रहते हैं। कोई बड़ी बात नहीं है। दिल्ली चुनाव पर पूछे गये सवाल पर कहा कि चुनाव आते हैं और हो जाते हैं। यहां यह भी गौरतलब है कि अब्दुल्ला इंडिया गठबंधन में शामिल थे। अब जब गठबंधन ही नहीं रहा, तो उनके सुर भी बदल गये। राजौरी में मौतों को लेकर कहा कि वहां वायरस होने की जांच की जा रही है।

Share this:

Latest Updates