Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
–°C
Fetching location…

एसपी के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई, एसजेएम संगठन का सुप्रीमो किशोर नायक मारा गया

एसपी के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई, एसजेएम संगठन का सुप्रीमो किशोर नायक मारा गया

Share this:

Jharkhand news : जिले में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एसजेएम संगठन के सुप्रीमो किशोर नायक और उसके साथियों की गतिविधियों पर लगाम कस दी। किशोर नायक अपने 08 साथियों के साथ सेरक और किताडीह में स्थित ईंट भट्टों में लेवी मांगने और गोलीबारी की घटनाओं में शामिल था। प्राप्त सूचना के अनुसार, किशोर नायक ने ईंट-भट्टा मालिकों को धमकाते हुए लूटपाट की। इस दौरान उसने ग्रामीणों और पुलिस बल पर भी गोलीबारी की। इसके बाद पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरविंद कुमार और चंदवा थाना प्रभारी रणधीर कुमार ने त्वरित कार्रवाई की। ग्रामीणों के सहयोग से दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया। भागने की कोशिश में किशोर नायक ने ग्रामीणों पर गोली चलायी, जिससे नाराज ग्रामीणों ने उसे काबू में करते हुए घायल कर दिया। उसे चंदवा अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी।

गिरफ्तार अपराधियों के नाम

1. परस सिंह (41 वर्ष), निवासी लाली, थाना मनिका।

2. अरविंद भुईया उर्फ अरविंद पांडेय, निवासी रजवार, थाना बालूमाथ।

मृतक

किशोर नायक उर्फ अभय नायक (41 वर्ष), निवासी सोस, थाना चंदवा।

बरामद सामान

एक 7.65 एमएम पिस्तौल, दो मैगजीन,नौ जिंदा गोलियां, एक फायर की हुई गोली 5. तीन मोबाइल फोन, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल।

छापेमारी दल

चंदवा थाना के पुअनि रवीन्द्र कुमार सिंह, पुअनि किशोर मुंडा, सअनि सरोज कुमार सिंह, सअनि कुमार छत्रपाल समेत सशस्त्र बल के जवान शामिल रहे।

Share this:

Latest Updates