Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
–°C
Fetching location…

बोकारो में बाइक चोर गिरोह के बड़े नेटवर्क का खुलासा,45 गाड़ियों के साथ दो धराये

बोकारो में बाइक चोर गिरोह के बड़े नेटवर्क का खुलासा,45 गाड़ियों के साथ दो धराये

Share this:

▪︎ चोरी के वाहनों को अवैध रूप से कोयला ढुलाई व अन्य गैरकानूनी कार्यों में किया जाता था उपयोग

Bokaro News: बोकारो शहर और आसपास के क्षेत्रों में पिछले कुछ समय से बाइक चोरी की घटनाएं तेजी से बढ़ रही थीं। इस बढ़ती आपराधिक गतिविधि से लोगों के मन में डर समाते जे रहा था। पुलिस कप्तान मनोज स्वर्गीयारी के कानों तक जब यह बात पहुंची तो उन्होंने ने इसे बेहद गंभीरता से लिया।

एसपी ने सिटी डीएसपी आलोक रंजन की देखरेख में एक एसआईटी का गठन किया। इस टीम ने गुप्त सूचना, तकनीकी साक्ष्य और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अनुसंधान करते हुए दो कुख्यात वाहन चोरों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अपराधियों के नाम मो. परवेज और मो. मासूम अंसारी बताये गये। दोनों ने कबूल किया कि उन्होंने बोकारो शहरी क्षेत्र और आसपास के इलाकों से कई बाइक चुराई थीं। पुलिस की कार्रवाई के दौरान उनके कब्जे से विभिन्न कंपनियों की 45 बाइक बरामद की गई। इन बाइक को वे कथारा, तेनुघाट, गोमिया और पेटरवार थाना क्षेत्रों में छिपाकर रखे थे।

Share this:

Latest Updates