Ranchi news, Jharkhand news, Ranchi update, Jharkhand news, rims Ranchi : झारखंड के सबसे बड़े अस्पताल रांची स्थित रिम्स से एक दुखद खबर आई है। गुरुवार की सुबह छात्रावास नंबर पांच के बाहर अधजली हालत में जूनियर डाक्टर मधन कुमार की लाश मिली। अब यह हत्या है या आत्महत्या, पुलिस बहरहाल पड़ताल कर रही है। तमिलनाडु के नमक्कल निवासी डा. मधन तमिलनाडु से एमबीबीएस की डिग्री लेने के बाद रिम्स से फारेंसिक मेडिसिन एंड टाक्सिकोलाजी से पीजी सेंकेंड इयर में पढ़ाई कर रहे थे।
सुबह 5.40 में किसी के छत से गिरने की आई आवाज
गुरुवार की सुबह पांच बजकर 40 मिनट पर हास्टल में रहने वाले छात्रों को किसी के छत से गिरने की आवाज आई। कमरा नंबर आठ में रहने वाला छात्र हास्टल के पिछले हिस्से में गया तो देखा कि डा. मधन कुमार नीचे गिरे हैं और उनके शरीर में आग लगी हुई है। छात्र के अनुसार डा. मधन जब गिरे, उस वक्त उनकी मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रों से पूछताछ की। मामले की जांच के लिए एसआइटी का गठन किया गया है। एसएसपी चंदन सिन्हा के अनुसार ने मधन के तनाव में रहने की जानकारी पूछताछ में मिली है। हालांकि जिस परिस्थिति में शव मिला है, उसमें हत्या की आशंका से भी इन्कार नहीं किया जा सकता है।
मधन ने वार्डन को किया था फोन और लगे थे रोने
बताया गया कि डाक्टर मधन की मां किसी बीमारी से ग्रस्त हैं। इस वजह से मधन बार-बार छुट्टी लेकर घर जाते थे। कुछ दिन पहले भी मधन घर गए थे। छुट्टी खत्म होने के बाद मधन ने अपने वार्डन को फोन किया और रोने लगे। मदन ने वार्डन से कहा था कि उनकी मां की स्थिति ठीक नहीं है। कुछ दिन पहले ही मधन तमिलनाडु से लौटे था। वार्डन का कहना है कि मधन ने बुधवार की सुबह और रात को मेस में खाना नहीं खाया था। रात 11 बजे तक अन्य छात्रों ने उन्हें देखा था।