Bihar news, Bhagalpur news : गोपालपुर के जदयू विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल होली मिलन समारोह में अश्लील जोगीरा गाकर चर्चा में आ गए हैं। विधायक ने स्टेज पर जमकर ठुमके लगाए। विधायक के डांस और जोगीरा का किसी ने वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दिया।
समारोह के दौरान विधायक गोपाल मंडल बोले, हम संगीत से प्रेम करते हैं, इसलिए नाचते हैं। बढ़िया संगीत सुनकर पागल आदमी भी नाचने लगता है। संगीत से थकान मिटती है, मन व शरीर स्वस्थ रहता है। समारोह सोमवार को नवगछिया हाई स्कूल में जदयू विधायक की तरफ से ही आयोजित था। मंच पर लोकगायक छैला बिहारी अपने प्रशंसकों के बीच पूरे उत्साह में थे, तभी विधायक गोपाल मंडल भी होली के मूड में आ गए। वे मंच पर चढ़ गए औरा माइक लेकर जोगीरा गाना शुरू कर दिया। विधायक अश्लील जोगीरा गा रहे थे और समर्थक हंस-हंस कर लोटपोट हो रहे थे। हालांकि दैनिक जागरण विधायक के इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। प्रसारित वीडियो पर विधायक का पक्ष जानने का प्रयास किया गया, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका।
इसके बाद भाजपा नेता अनिल कुमार यादव ने फेसबुक वाल पर तंज कसते हुए लिखा गोपाल मंडल जी, आप विधायक हैं या भोजपुरी फिल्म के आइटम सांग डांसर? वहीं, विपक्षी नेता नीरज प्रताप सिंह ने कटाक्ष किया, “होली में जोगीरा चलता है, लेकिन विधायक जी, ये राजनीति है, ‘मुजरा मंच’ नहीं।”