Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Sun, Mar 30, 2025 🕒 1:31 AM

Bihar : बेतिया के डीईओ के यहां दो करोड़ बरामद, हुए निलम्बित

Bihar : बेतिया के डीईओ के यहां दो करोड़ बरामद, हुए निलम्बित

Share this:

▪︎ बिहार की विशेष निगरानी इकाई ने मारा छापा, नोटों के बंडल मिले

Patna News: बिहार में बेतिया के जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) रजनीकांत प्रवीण के यहां राज्य की विशेष निगरानी इकाई ((एसयूवी) ने छापा मारा। वहां नोटों को ढेर मिला। उनके बेतिया स्थित घर से करीब 02 करोड़ रुपये नकद बरामद किये हैं। वहीं, अन्य चल व अचल सम्पत्ति की जानकारी भी मिली है। इसके बाद शिक्षा विभाग ने तत्काल प्रभाव से डीईओ निलम्बित कर दिया।
एसवीयू के मुताबिक डीईओ रजनीकांत प्रवीण की करोड़ो की आय से अधिक अवैध सम्पत्ति का पता चला था। इसके बाद केस दर्ज कर गुरुवार को डीआईओ के बेतिया स्थित आवास समेत चार ठिकानों पर छापेमारी की गयी। छापेमारी में दो करोड़ रुपये नकद बरामद किये गये। साथ ही, अन्य स्थानों पर भी उनकी चल व अचल सम्पत्ति होने का पता चला है। टीमें अभी अवैध सम्पत्तियों का ब्यौरा खंगाल रही हैं।

बिहार सरकार एक्शन में
उधर, छापे की खबर मिलते ही बिहार सरकार एक्शन में आ गयी। आनन-फानन में डीईओ रजनीकांत प्रवीण को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। शिक्षा विभाग के निदेशक प्रशासन सुबोध चौधरी ने बताया कि रजनीकांत प्रवीण को आय से अधिक सम्पत्ति, गम्भीर भ्रष्टाचार एवं घोर कदाचार के मामले के आरोप में निलम्बित कर दिया गया है। निलम्बन के दौरान वह मुख्यालय स्थित क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक, पूर्णिया प्रमंडल के कार्यालय से अटैच रहेंगे। इस दौरान उन्हें जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा। प्रवीण के खिलाफ बिहार सरकारी सेवक नियमावली, 2005 के प्रावधानों के तहत विभागीय कार्रवाई अलग से शुरू की जायेगी।

शिक्षा विभाग के 45 वें बैच के हैं अधिकारी

रजनीकांत प्रवीण बिहार शिक्षा सेवा के 45 वीं बैच के अधिकारी हैं। वह वर्ष 2005 में सेवा में शामिल हुए और दरभंगा, समस्तीपुर और बिहार के अन्य जिलों में शिक्षा अधिकारी के रूप में काम किया है। रजनी कांत प्रवीण की पत्नी सुषमा कुमारी एक संविदा शिक्षिका थीं, जिन्होंने अपनी सेवा छोड़ दी थी। वर्तमान में ओपन माइंड बिड़ला स्कूल, दरभंगा की निदेशक हैं। आरोप है कि रजनीकांत प्रवीण द्वारा अवैध रूप से अर्जित धन के भी स्कूल में लगा है।

Share this:

Latest Updates