Patna News : राज्य के सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार तमिलनाडु के भ्रमण पर हैं। वह 27 दिसम्बर, 2024 से 03 जनवरी, 2025 तक के अपने निर्धारित कार्यक्रम में तमिलनाडु की विभिन्न सहकारी समितियों का भ्रमण करेंगे। 27 दिसम्बर को उनके चेन्नई आगमन पर तमिलनाडु सरकार ने भव्य स्वागत किया। उन्होंने सर्वप्रथम चेन्नई स्थित कोऑप्टेक्स का भ्रमण किया। वहां उन्होंने बुनकरों के हस्तकरघा, हस्तशिल्प, वस्त्र, खादी के उत्पादों को देखा और उनकी सराहना की। टेनफेड (तमिलनाडु स्टेट को-ऑपरेटिव फेडरेशन लि.) के भ्रमण के दौरान उन्होंने वहां के कार्यकलापों की जानकारी प्राप्त की। तमिलनाडु स्टेट एपेक्स कॉपरेटिव बैंक लि. के भ्रमण के दौरान उन्होंने वहां की विभिन्न योजनाओं की जानकारी ली तथा उनकी कार्यप्रणाली को समझा। उन्होंने कहा कि आंकड़ों को देख कर यह स्पष्ट है कि बैंक निरन्तर प्रगतिशील है और उनका कार्यकलाप अनुकरणीय है। मंत्री ने वहां के किसान उत्पादन संगठनों से भी मुलाकात की।
मंत्री ने तमिलनाडु की विभिन्न सहकारी समितियों से सम्बन्धित प्रस्तुतीकरण का अवलोकन किया
मंत्री को तमिलनाडु की विभिन्न सहकारी समितियों से सम्बन्धित प्रस्तुतीकरण दिखा कर सहकारिता विभाग के अन्य कार्यों से अवगत कराया गया। अपने सम्बोधन में मंत्री ने कहा कि तमिलनाडु की सहकारी समितियां उत्कृष्ट कार्य कर रही हैं, जो कि प्रशंसनीय है। इस भ्रमण के अनुभव से बिहार की सहकारी समितियों को भी लाभान्वित किया जायेगा। उन्होंने तमिलनाडु के पदाधिकारियों को बिहार आने का निमंत्रण दिया तथा सहकारी क्षेत्र में इस अनुभव से लाभान्वित करने एवं विकास करने की बात कही।
डॉ. प्रेम कुमार के भ्रमण कार्यक्रम में सहकारिता विभाग, बिहार के ललन शर्मा, संयुक्त निबंधक, सहयोग समितियां, सफदर रहमान, सहायक निबंधक, सहयोग समितियां भी उपस्थित रहे।