Dhanbad News : धनबाद के निजी स्कूलों द्वारा बीपीएल कोटे के एडमिशन में चल रहे धांधली – भ्रष्टाचार के खिलाफ भाजपा किसान मोर्चा, भागा मंडल के महामंत्री तारकेश्वर तिवारी अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ गए है। उन्होंने रणधीर वर्मा चौक स्थित धरना स्थल पर यह भूख हड़ताल शुरू किया है। उनके इस आंदोलन में कई भाजपा नेता ने भी अपना समर्थन दिया है। वही भूख हड़ताल पर बैठे तारकेश्वर तिवारी का कहना है कि उन्होंने शिक्षा विभाग, स्थानीय सांसद, उपायुक्त समेत प्रधानमंत्री तक बी पी एल कोटे में धांधली – भ्रष्टाचार की शिकायत की है। बावजूद इसके कोई समाधान नहीं निकलने पर बाध्य होकर भूख हड़ताल पर बैठना पड़ा है। जबकि आज बीपीएल कोटे का आलम यह है कि गरीब परिवार से आनेवाले बच्चों का निजी विद्यालयों में नामांकन नहीं हो पा रहा है। इसलिए जबतक हमारी मांगे पूरी नहीं हो जाती है,यह आंदोलन जारी रहेगा।
निजी स्कूलों पर बीपीएल कोटे में भ्रष्टाचार का भाजपा ने लगाया आरोप, विरोध में भूख हड़ताल जारी
Share this:
Share this: