Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

भाजपा ने ईवीएम पर कांग्रेस को घेरा, कहा; संविधान को लेकर उनके मन में कोई भाव नहीं

भाजपा ने ईवीएम पर कांग्रेस को घेरा, कहा; संविधान को लेकर उनके मन में कोई भाव नहीं

Share this:

New Delhi News: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) पर सवाल उठाने को लेकर कांग्रेस पार्टी को आज जमकर घेरा। भाजपा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जब जीत जाती है, तो सब ठीक है और जब हारती है, तो ईवीएम का रोना रोती है।
भाजपा मुख्यालय में आज आयोजित प्रेसवार्ता में पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि आज दो खबरें महत्त्वपूर्ण हैं। पहला विषय है- कांग्रेस पार्टी इंडिया गठबंधन ईवीएम को लेकर सर्वोच्च न्यायालय में जनहित याचिका दाखिल करने जा रही है। दूसरा विषय है- विपक्षी दल उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के खिलाफ एक अविश्वास प्रस्ताव लेकर आये हैं। दोनों खबरें विचलित करनेवाली हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और कुछ सहयोगी दलों ने फैसला किया है कि वे इन विधानसभा चुनाव परिणामों को लेकर चुनाव आयोग को सुप्रीम कोर्ट ले जायेंगे। कांग्रेस बार-बार ईवीएम को लेकर सुप्रीम कोर्ट जाती है और हार कर वापस आती है। अगर किसी का अपमान हुआ है, तो वह कांग्रेस है। उन्होंने कहा कि ईवीएम की कार्यप्रणाली के मामले में चुनाव आयोग ने इस पूरी प्रक्रिया को सीसीटीवी में कैद कर प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिये सबके सामने रखा है। इसके बावजूद कांग्रेस इस पूरे मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट जा रही है। इससे पता चलता है कि कांग्रेस का संविधान के प्रति कोई सम्मान नहीं है।

नेहरू खानदान का सोरोस के साथ सम्बन्ध विषय से ध्यान हटाने के लिए अविश्वास प्रस्ताव लाया गया
उन्होंने कहा कि ईवीएम को लेकर 26 नवम्बर को एक जनहित याचिका दाखिल की गयी थी। उस पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने उसे खारिज कर दिया और उन्हें फटकार भी लगायी। इसके बावजूद एक बार फिर कांग्रेस अपनी फजीहत कराने जा रही है। संबित पात्रा ने कहा कि पहली बार उपराष्ट्रपति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया जा रहा है। नेहरू खानदान का सोरोस के साथ जो सम्बन्ध है, उस विषय से सभी का ध्यान हटाने के लिए विपक्ष आनन-फानन में उच्च सदन के सभापति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया है। उन्होंने कहा कि यह दुख की बात है कि कांग्रेस ने प्रधानमंत्री के खिलाफ अपशब्द बोले, राष्ट्रपति के लिए अपशब्द का प्रयोग किया गया और अब उपराष्ट्रपति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है। कांग्रेस पार्टी जानती है कि संख्या भी उनके पक्ष में नहीं, फिर भी विपक्ष इस प्रकार का प्रस्ताव ले कर आया है। उन्होंने कहा कि उपराष्ट्रपति किसान के बेटे हैं और जाट बिरादरी से हैं। जाट वतन परस्त होते हैं। आज कांग्रेस जाट उपराष्ट्रपति के ऊपर आक्षेप लगा रही है। कांग्रेस का आरोप है कि वह अपना काम ठीक से नहीं कर रहे हैं, लेकिन जाट कभी झुकता नहीं है। जाट का सम्मान सदैव अडिग रहेगा। कांग्रेस को जॉर्ज सोरोस और उनके नेता के सम्बन्ध को उजागर करना पड़ेगा। सोरोस से उन्हें कितना फंड मिल रहा है, यह देश को बताना पड़ेगा। यह देश की आंतरिक सुरक्षा का प्रश्न है।

Share this: