Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
–°C
Fetching location…

सहारनपुर में भाजपा नेता ने गोलियां बरसा कर की तीन बच्चों की हत्या, पत्नी की हालत नाजुक

सहारनपुर में भाजपा नेता ने गोलियां बरसा कर की तीन बच्चों की हत्या, पत्नी की हालत नाजुक

Share this:

पुलिस ने भाजपा नेता को लिया हिरासत में, अवैध सम्बन्धों के शक में दिया वारदात को अंजाम

Saharanpur News: सहारनपुर के कस्बा गंगोह में एक भाजपा नेता ने अपनी पत्नी और तीन बच्चों को अपनी लाइसेंसी पिस्टल से गोली मार दी। इससे एक बेटी और एक बेटे की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि गम्भीर रूप से घायल पत्नी और एक बेटे को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान दूसरे बेटे की भी मौत हो गयी, जबकि पत्नी अभी भी जीवन मौत से संघर्ष कर रही है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपित भाजपा नेता को हिरासत में लेकर शवों को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गयी।
घटना कस्बा गंगोह के गांव सांगाठेड़ा की है। यहां के रहने वाले भाजपा नेता योगेश रोहिला ने शनिवार को घर के अन्दर ही 31 वर्षीय पत्नी नेहा, 11 साल की बेटी श्रद्धा, चार वर्षीय शिवांश उर्फ शिवा और छह वर्षीय देवांश को अपनी लाइसेंसी पिस्टल से गोली मार दी। सभी के सिर पर गोली मारी गयी और श्रद्धा व शिवांश की मौके पर ही मौत हो गयी। घटना के बाद हत्यारोपित भाजपा नेता योगेश ने खुद पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस इस हृदय विदारक घटना को देख दंग रह गयी। उसने फौरन गम्भीर रूप से घायल पत्नी नेहा और देवांश को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया, जहां इलाज के दौरान दूसरे बेटे देवांश ने भी दम तोड़ दिया। पत्नी की हालत नाजुक बनी हुई है। गांव में घटी इस हृदय विदारक घटना से लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। वहीं, हत्यारोपित भाजपा नेता को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और शवों को पोस्टमार्टम भेजते हुए विधिक कार्रवाई में जुट गयी है।

हत्यारोपित योगेश ने घटना के बाद खुद पुलिस को जानकारी दी


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह साजवान ने बताया हत्यारोपित योगेश ने घटना के बाद खुद पुलिस को जानकारी दी। उसने इस वारदात को घर के अन्दर ही अंजाम दिया है। पुलिस ने वह हथियार बरामद कर लिया है, जिससे गोली मारी गयी है। हत्या के कारणों की जांच की जा रही है और साक्ष्य एकत्र कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जायेगी। फिलहाल, प्रथम दृष्टया ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार हत्यारोपित मानसिक तनाव में चल रहा था और पत्नी पर अवैध सम्बन्ध को लेकर शक कर रहा था। बताया जाता है कि उसकी दो शादियां हुई थीं।

Share this:

Latest Updates