Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Thu, Apr 3, 2025 🕒 10:38 AM

भाजपा कहती है “बंट गये, तो कट गये”, मैं कहता हूं “डर गये, तो मर गये” : मल्लिकार्जुन खड़गे

भाजपा कहती है “बंट गये, तो कट गये”, मैं कहता हूं “डर गये, तो मर गये” : मल्लिकार्जुन खड़गे

Share this:

Ranchi news : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शनिवार को झारखंड के अपने दौरे के दौरान भाजपा पर तीखा हमला करते हुए आरोप लगाया कि वह राज्य में सरकार बनाने के बाद झारखंड के प्राकृतिक संसाधनों को लूटने का प्रयास करेगी। उन्होंने कहा, भाजपा कहती है, “बंट गये, तो कट गये”, लेकिन मैं कहता हूं, “डर गये, तो मर गये”। उन्होंने कहा कि कैबिनेट मंत्री का दर्जा होने के बावजूद विपक्ष के नेता राहुल गांधी को हवाई अड्डे के आरक्षित लाउंज तक उपलब्ध नहीं कराय जा रहे हैं।
इसके साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने अपने और राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर में कथित रूप से देरी करवाने के लिए मोदी और शाह की आलोचना की। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर को उड़ान भरने में शुक्रवार को लगभग दो घंटे की देरी हुई थी, जिसके बाद कांग्रेस ने आरोप लगाया कि यह देरी राजनीति से प्रेरित थी।

कल राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर में दो घंटे देरी की गयी, आज मेरे हेलीकॉप्टर को 20 मिनट देरी से उतारा गया


खड़गे ने कहा कि अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को लगभग दो घंटे तक देवघर हवाईअड्डे पर फंसे रहे थे और क्षेत्र को “नो-फ्लाई जोन” घोषित कर दिया गया था, क्योंकि प्रधानमंत्री विमान में खराबी के ठीक होने तक वहीं इंतजार कर रहे थे। उन्होंने आरोप लगाया कि  “कल हमारे नेता राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर में जान-बूझ कर दो घंटे की देरी की गयी, क्योंकि प्रधानमंत्री अपने विमान में बैठे थे। आज मेरे हेलीकॉप्टर को 20 मिनट देरी से उतारा गया, क्योंकि केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह उतर रहे थे। जबकि, उनका रास्ता अलग था और मेरा रास्ता अलग था।
भाजपा के घुसपैठ के मुद्दे पर निशाना साधते हुए खड़गे ने आरोप लगाया कि मोदी और शाह के पास इसे रोकने की शक्ति है। इसके बावजूद वे लोगों को डरा रहे हैं।
उन्होंने सवाल किया, “क्या प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह सो रहे हैं। सत्ता में होने के बावजूद वे घुसपैठ क्यों नहीं रोक सकते? जब वे एक हेलीकॉप्टर को रोक सकते हैं, तो वे घुसपैठियों को क्यों नहीं रोक सकते? उन्होंने केन्द्र पर कांग्रेस और उसके सहयोगियों की मदद करने वालों के खिलाफ ईडी, सीबीआई एवं आयकर जैसी केन्द्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग करने का भी आरोप लगाया।

Share this:

Latest Updates