New Delhi news : सिख समुदाय पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बयान के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सिख प्रकोष्ठ ने बुधवार को विरोध प्रदर्शन किया।
अमेरिका में सिख समुदाय पर दिये गये बयान को लेकर लोकसभा नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के खिलाफ उनके आवास के बाहर सिख प्रकोष्ठ के नेताओं ने पोस्टर-बैनर लेकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया और जबरदस्त नारेबाजी की। इस मौके पर भाजपा नेता आरपी सिंह ने राहुल गांधी से माफी मांगने की मांग की। राहुल पर वार करते हुए भाजपा नेता सिंह ने कहा कि उन्होंने भारत को बदनाम करने के लिए विदेशी धरती का इस्तेमाल किया। उन्होंने सिखों के बारे में कैसे बयान दिया कि सिखों को पगड़ी पहनने और गुरुद्वारे में जाने की इजाजत नहीं है। जबकि, सिखों को देश में ऐसी कोई दिक्कत नहीं है। वह विदेशों में जाकर भारत की छवि खराब करने की कोशिश कर रहे हैं।