Mumbai news, Bollywood news: हाल ही में कैटरीना कैफ ने एक नवरात्र इवेंट में भाग लिया, जहां उन्होंने ऑरेंज कलर की साड़ी पहनी, जिसे प्रसिद्ध डिजाइनर तरुण तहिलियानी ने तैयार किया था। इस मौके पर कैटरीना अपनी खूबसूरती और सादगी के लिए चर्चा का विषय बनी रहीं। सोशल मीडिया पर उनके कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें वह फैंस के साथ सेल्फी लेते और लोगों से मिलते हुए नजर आ रही हैं।
पैच ने बढ़ायी चिन्ता
हालांकि, उनके लुक के बीच एक चीज ने लोगों का ध्यान खींच, वह था उनके हाथ पर चिपका एक काला पैच। इस पैच को लेकर फैंस में चिन्ता और जिज्ञासा बढ़ गयी। कुछ यूजर्स ने सवाल किया, “क्या वह ठीक हैं?” जबकि, दूसरों ने इसे एक मेडिकल पैच बताते हुए अनुमान लगाया कि शायद कैटरीना को डायबिटीज है।
पैच की असलियत
जानकारों के अनुसार, काला पैच सम्भवतः एक ग्लूकोज मॉनिटर (CGM) है, जिसका उपयोग रक्त शुगर लेवल को ट्रैक करने के लिए किया जाता है। ये डिवाइस अक्सर डायबिटीज़ के मरीजों द्वारा उपयोग किये जाते हैं, जो बिना बार-बार उंगली चुभाये अपने शुगर लेवल को मॉनिटर कर सकते हैं। हालांकि, कैटरीना को डायबिटीज होने की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। कई फैंस ने इस पैच को अन्य चीजों से भी जोड़ा है। एक यूजर ने कहा, “यह शायद अल्ट्राह्यूमन जैसा कोई फिटनेस ट्रैकर हो सकता है, जो ब्लड शुगर, हृदय गति और नींद के पैटर्न को भी मॉनिटर करता है।”
मैनेजर ने बताया सच
कैटरीना के मैनेजर ने इस मामले पर सफाई देते हुए कहा कि यह पैच एक फिटनेस एप्लिकेशन का हिस्सा है, जो उनके शरीर की स्वास्थ्य सम्बन्धित जानकारी को ट्रैक करता है। कैटरीना के इस नवरात्र इवेंट में उनके लुक और इस पैच ने फैंस के बीच चर्चा को और भी बढ़ा दिया है।