Dhanbad News : रोटरी क्लब धनबाद सेंट्रल के पूर्व अध्यक्ष अमरेश सिंह की अध्यक्षता में शहीद निर्मल महतो मेडिकल एंड हॉस्पिटल स्थित ब्लड बैंक में लगातार खून की कमी को देखते हुए धनबाद पुलिस के सिटी एसपी अजीत कुमार , ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी के नेतृत्व में एवं रोटरी क्लब धनबाद सेंट्रल के द्वारा रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया।रोटरी क्लब धनबाद सेंट्रल के पूर्व अध्यक्ष अमरेश सिंह ने बताया की मीडिया बंधुओं से पता चला की थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों को एसएनएमएमसीएच में खून की कमी के कारण कई बच्चों की जान आफ़त में आ गई थी।इस गंभीर समस्या को देखते हुए आरसीडीसी के पूर्व अध्यक्ष अमरेश सिंह ने पुलिस अधीक्षक सिटी अजीत कुमार एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कपिल चौधरी से संपर्क कर अविलंब रक्तदान शिविर का आयोजन कराया गया।
इस अवसर पर सभी पुलिस उपाधीक्षक डी. एन. बांका,शंकर कामती, अरविंद कुमार सिंह, एसके सिंह मौजूद थे। कार्यक्रम को सफल बनाने एवं ख़ुद रक्तदान करने में पूर्व अध्यक्ष अमरेश सिंह, डॉ. विभाष सहाय, देवेन तिवारी,अमित जैन, विनीत तुलस्यान,
दीपक बंसल,राहुल दोकानिया, शिवम अग्रवाल,अमित कुमार अग्रवाल,राजेश जालुका,बलराम अग्रवाल सहित धनबाद पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह, सराईढेला थाना प्रभारी नूतन मोदी,सोनू कुमार आदि ने रक्तवीर बन इस मुहिम को सफल बनाने में अहम योगदान प्रदान किया। इस रक्तदान शिविर में लगभग 55 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ।अमरेश सिंह ने सभी को एसएनएमएमसीएच के डॉ. अजय कुमार के साथ मिलकर रक्तदान करने वाले सभी रक्तवीर को सर्टिफिकेट देकर उन्हें सम्मानित किया एवं हौसला अफ़ज़ाई की।