Varanasi news, Bollywood news, Bollywood update, Bollywood movie, actor Nana Patekar, B town, Mumbai update, Mumbai news : इन दोनों प्रशासक को थप्पड़ जोड़ने के मामले में बॉलीवुड अभिनेता नाना पाटेकर खास चर्च में हैं। इसे लेकर नाना पाटेकर में सफाई देते हुए अपने प्रशंसक से माफी मांग ली है। युवक को थप्पड़ मारने वाला वीडियो इंटरनेट मीडिया में वायरल होने के बाद लोगों की कई तरह की प्रतिक्रिया सामने आ रही थीं। इसके बाद नाना पाटेकर का बयान सामने आया है। उन्होंने इंटरनेट मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर घटना के बारे में पूरी जानकारी दी है।
रिहर्सल के दौरान हुआ था वाकया
एक वीडियो जारी करते हुए बॉलीवुड के एक्टर नाना पाटेकर ने कहा कि देखिए यह वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। जहां मैंने एक बच्चे को मारा है। हालांकि यह सीक्वेंस हमारी एक फिल्म का हिस्सा है। इसमें एक युवक पीछे से आकर बोलता है, ‘ये बुरा टोपी बेचनी है?’ मैंने टोपी पहन रखी थी। युवक की बात सुनकर मैं उसे मारता हूं। मैं कहता हूं, ‘बदतमीज़ी बंद करो, तुम तमीज़ से पेश आओ। ये तरीका अच्छा नहीं है।’ इसके बाद युवक भाग जाता है। इस सीन को फिल्माने के लिए डायरेक्टर ने कहा कि यह दृश्य एक बार फिर से किया जाए। हम दोबारा एक्टिंग शुरू कर चुके थे कि इतने में एक बच्चा अंदर आ गया, जो वीडियो में है। इससे मेरी मेहनत पर पानी फिर गया। इसके बाद मैं गुस्से में बच्चों को थप्पड़ जड़ दी।
वाराणसी में हुई फिल्म की शूटिंग
थप्पड़ जोड़ने के मामले में नाना पाटेकर ने कहा कि अगर वह लड़का उनके सामने आएगा तो वह खुद उससे हाथ जोड़कर माफी मांग लेंगे। गौरतलब है कि फिल्म की शूटिंग वाराणसी में हुई थी। वायरल वीडियो में नाना पाटेकर को भीड़ भरी सड़क पर सूट पहने हुए दर्शकों के बीच शूटिंग करते देखा जा सकता है। वहीं एक फैन नाना पाटेकर की ओर दौड़कर सेल्फी लेने आता है। इस पर नाना पाटेकर फैन के सिर पर जोर से थप्पड़ जडध देते हैं। अभिनेता नाना पाटेकर के इस तरह के व्यवहार के लिए इंटरनेट पर फटकार लगाई जा रही है।