बीपीएससी अभ्यार्थियों के प्रतिनिधिमंडल से मिले राज्यपाल
Patna news : बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) के अभ्यर्थियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मुलाकात कर अपनी समस्याओं से अवगत कराया। राज्यपाल ने करीब 40 मिनट तक अभ्यर्थियों की बातों को सुना। अभ्यर्थियों ने राज्यपाल को 15 पन्नों का आरोप पत्र और सम्बन्धित साक्ष्य सौंपे। राज्यपाल ने कहा कि वह इस सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों से बात करेंगे और जो भी सम्भव होगा, वह करेंगे।
प्रशांत किशोर का अनशन तुड़वाने की कोशिश करें
राज्यपाल ने अभ्यर्थियों से कहा कि वह प्रशांत किशोर के अनशन और उनके मुद्दों को एक साथ जोड़ कर न देखें। उन्होंने अभ्यर्थियों से आग्रह किया कि वह प्रशांत किशोर का अनशन तुड़वाने की कोशिश करें। राज्यपाल ने यह भी कहा कि वह भविष्य में भी वार्ता के लिए हमेशा उपलब्ध रहेंगे, लेकिन उनकी मुख्य चिन्ता इस समय यह थी कि प्रशांत किशोर का अनशन जल्द समाप्त हो।बीपीएससी अभ्यर्थियों के प्रतिनिधि आनन्द मिश्रा ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि प्रशांत किशोर का अल्टीमेटम आज समाप्त हो रहा है, लेकिन इस पर आज ही निर्णय लिया जायेगा। आनन्द मिश्रा ने कहा कि पिछली बार जब उनके प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से मुलाकात की थी और आज के मुलाकात में काफी अन्तर था। पिछली बार पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की थी, जबकि इस बार अभ्यर्थियों ने सीधे राज्यपाल से बात की। आनन्द मिश्रा ने कहा कि उन्हें राज्यपाल से सकारात्मक आश्वासन मिला है।
अभ्यर्थियों की मांग
अभ्यर्थियों की प्रमुख मांग यह है कि बीपीएससी 70वीं पीटी परीक्षा में गड़बड़ी की जांच के लिए एक उच्च स्तरीय कमेटी का गठन किया जाये। सम्भव है कि उच्च स्तरीय कमेटी का गठन आज ही हो जाये। अभ्यर्थियों ने यह भी कहा कि वह प्रशांत किशोर के अनशन को समाप्त कराने की पूरी कोशिश कर रहे हैं, लेकिन अंतत: यह निर्णय प्रशांत किशोर को लेना है। यदि जांच कमेटी का गठन हो जाता है, तो उम्मीद जतायी जा रही है कि प्रशांत किशोर छात्रों के आग्रह पर अनशन तोड़ सकते हैं।