New Delhi news : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में शनिवार को अपने बजट भाषण में जो बातें कहीं, उसके अनुसार इस बार मोदी सरकार आत्मनिर्भर भारत की ओर तेजी से कदम बढ़ा रही है। बजट की खास बातें इस प्रकार हैं।
✓New Tax Regime में बड़ा बदलाव, 12 लाख तक की आय पर कोई टैक्स नहीं; स्टैंडर्ड डिडक्शन को 75000 रुपये ही रखा गया, पिछले 4 साल का आईटी रिटर्न एकसाथ कर सकेंगे दाखिल।
✓अगले हफ्ते नया इनकम टैक्स बिल आएगा।
✓कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जुड़ी 36 दवाइयां पूरी तरह से ड्यूटी फ्री, टीवी-मोबाइल, दवाएं, भारत में बने कपड़े, चमड़े के सामान और इलेक्ट्रिक कार होंगी सस्ती।
✓MSME सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए लोन 5 करोड़ से बढ़ाकर 10 करोड़, स्टार्टअप के लिए लोन 10 करोड़ से बढ़ाकर 20 करोड़, लोन देने के लिए कार्ड जारी होंगे।
✓TCS की सीमा 7 लाख से बढ़ाकर 10 लाख की गई
✓सीनियर सिटीजन के लिए बड़ा ऐलान, टैक्स छूट दोगुनी। ब्याज पर छूट 50 हजार से बढ़ाकर 1 लाख की गई।
✓दो घर के मालिकों को भी टैक्स में राहत, रेंट पर टीडीएस की सीमा 2.4 लाख से बढ़ाकर 6 लाख रुपये की गई।
✓’किसानों के लिए ‘प्रधानमंत्री धनधान्य योजना’ का ऐलान, किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़कर 5 लाख हुई, बिहार में मखाना बोर्ड बनेगा।
✓राजकोषीय घाटा GDP का 4.8 प्रतिशत रहने का अनुमान; 12 महत्वपूर्ण खनिजों को बुनियादी सीमा शुल्क से छूट।
✓अगले 5 वर्षों में 75000 नई मेडिकल सीटें, AI सेंटर को बढ़ावा देने के लिए 500 करोड़ की सहायता।
✓खाद्य तेल में आत्मनिर्भरता के लिए 6 साल का मिशन। लेदर उद्योग स्कीम में 22 लाख नई नौकरी पैदा करने का लक्ष्य। भारत को टॉयज का ग्लोबल हब बनाएंगे।
✓IITs में टेक्नोलॉजिकल रिसर्च के लिए 10 हजार पीएम स्कॉलरशिप। अगले 5 वर्षों में 50,000 अटल टिंकरिंग लैब। सभी सरकारी स्कूलों में ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी।
✓सभी जिला अस्पतालों में डेकेयर कैंसर सेंटर स्थापना होगी, जल जीवन मिशन का बजट आउटले 100 प्रतिशत कवरेज हासिल करने के लिए बढ़ाया गया।
✓120 गंतव्यों को जोड़ने के लिए संशोधित उड़ान योजना शुरू होगी, 4 करोड़ अतिरिक्त यात्रियों को मदद मिलेगी।
✓इंश्योरेंस सेक्टर के लिए 100 एफडीआई की मंजूरी।