Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
–°C
Fetching location…

आ गया भाई आ गया, 90 करोड़ का प्राइवेट जेट झारखंड में आ गया, जानिए किसने…

आ गया भाई आ गया, 90 करोड़ का प्राइवेट जेट झारखंड में आ गया, जानिए किसने…

Share this:

Giridih news, Jharkhand news : वाकई अमीरी का जलवा और जलाल कुछ और ही होता है। अमीरी कुछ भी कर सकती है, भले गरीबी रोती रहे। अब यह सुनने में आया है कि झारखंड के गिरिडीह के एक बड़े कारोबारी सुरेश जालान जी ने 90 करोड़ का प्राइवेट जेट खरीदा है। जो लोग नहीं जानते होंगे अथवा कम जानते होंगे, उन्हें यह जानकारी रखनी चाहिए कि सुरेश जालान झारखंड के एक बड़े कारोबारी हैं। उनकी कंपनी कार्बन रिसोर्सेज कार्बनयुक्त कच्चा माल बनाती है, जो भारत के पांच राज्यों में व्यवसाय करती है। उनका प्राइवेट जेट स्विट्जरलैंड से गिरिडीह एयरपोर्ट पर पहुंचा तो बहुत से लोग आश्चर्यचकित हो गए, लेकिन उनके लिए यह कोई बड़ी बात नहीं है।

देश के सबसे बड़े कारोबारियों में 299वां स्थान

सुरेश जालान ने 10 सीटर प्राइवेट जेट खरीदा है। वह राज्य की सबसे बड़ी कार्बन रिर्सोस कंपनी के मालिक हैं। जानकारी के अनुसार, उनकी कंपनी दो स्थानों पर 120,000 मीट्रिक टन का उत्पादन प्रति वर्ष है। इसके अलावा, कंपनी कैल्सिनेड पेट्रोलियम कोक, इलेक्ट्रिकली कैल्सिनेड एन्थ्रेसाइट, रैमिंग पेस्ट, कार्ब्युराइज़र और इंजेक्शन कार्बन भी बनाती है। देश के सबसे अमीर कारोबारियों में 299वें स्थान पर हैं। बताया जाता है कि गणतंत्र दिवस पर विमान की पूजा भी गिरिडीह एयरपोर्ट पर की गई। विमान यहां से स्विट्जरलैंड उड़ान भरकर जा चुका है।

Share this:

Latest Updates