Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

सूट-बूट में चाय बेचने वाले इस लड़के को कौन नहीं पसंद करेगा भाई, रोजगार के लिए..

सूट-बूट में चाय बेचने वाले इस लड़के को कौन नहीं पसंद करेगा भाई, रोजगार के लिए..

Share this:

Lucknow news : सोशल मीडिया में आजकल आ रही तस्वीरों और वीडियो को देखिए तो लगेगा कि दुनिया कितनी विविधताओं से भरी हुई है और यह सफर कितनी तेजी से आगे बढ़ रहा है। बकवास से बकवास वीडियो को भी हजारों लाखों की संख्या में लोग देख रहे हैं। आज हम आपको एक ऐसे वीडियो की चर्चा कर रहे हैं, जो अपना ध्यान आकर्षित कर रहा है। इसमें एक 10th फेल लड़का सूट-बूट में चाय बेच रहा है और यह उसके लिए बड़ी शान की बात है। रोजगार के लिए उसने अपना यह रास्ता निकाला है। वाकई यह लड़का अपनी नाकामयाबी को ही अपनी कामयाबी का रास्ता बना रहा है।

चूल्हे पर चढ़ा रखी है चाय

वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक सूट-बूट में सजा हुआ लड़का चाय के ठेले पर खड़ा है। उसने अच्छा सेटअप लगा रखा है और चूल्हे पर चाय चढ़ा रखी है। चाय उबालते हुए लड़का उसे छान रहा है और उसे बेच रहा है। उसने अपनी इस दुकान का नाम भी CBSE 10th Fail Chaiwala रखा है। लोग लड़के के कपड़ों और उसकी पढ़ाई को लेकर उसे ट्रोल भी करने लगे। वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम lucknowi_sallu नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है।

60 लाख लोग देख चुके हैं यह वीडियो

वीडियो को देखने से यह स्पष्ट पता चल रहा है कि इसे एक सप्ताह पहले ही पोस्ट किया गया है। लेकिन अब तक इसे 60 लाख लोग देख चुके हैं। 2 लाख से भी ज्यादा लोग पसंद कर चुके हैं। वीडियो पर कमेंट करते हुए लोगों ने दिलचस्प बातें कही हैं। एक यूज़र ने लिखा- अगर पढ़ लेते तो ठेला नहीं लगाते। एक अन्य यूज़र ने लिखा- अब सब चायवाले ही बन रहे हैं। एक यूज़र ने तो यहां तक कह दिया कि यह सीबीएसई की ये बेइज्जती है।

Share this: