Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Thu, Mar 27, 2025 🕒 6:51 AM

हैवानियत : 14 साल के बड़े भाई को पानी लाने को भेजा, छोटे का गला रेतकर…

हैवानियत : 14 साल के बड़े भाई को पानी लाने को भेजा, छोटे का गला रेतकर…

Share this:

Madhepura news : बिहार के मधेपुरा में दिल को दहला देने वाली घटना सामने आई है। अपराधियों ने हैवानियत का परिचय देते हुए 14 साल के एक बच्चे को पानी लाने के लिए भेजा और उसके 12 साल के भाई का गला रेतकर मार डाला। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बड़े भाई के लौटने के बाद बदमाशों ने जाते-जाते उसके भी हाथ-पैर बांध दिए। घटना जयप्रकाश नगर के वार्ड संख्या छह में शुक्रवार शाम की है। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।

एसपी संदीप सिंह व एएसपी प्रवेंद्र भारती ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली। मुख्यालय डीएसपी मनोज मोहन ने बताया कि सीसीटीवी खंगालकर जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मामले में पड़ोसी भी कोई सुराग नहीं दे पा रहे हैं।

काम पर गए थे बच्चों के माता-पिता

बताया जाता है कि घटना के समय बच्चे के माता-पिता काम पर गए हुए थे। परिवार वालों का कहना है कि उनकी किसी से दुश्मनी नहीं है। घटना के पीछे के कारणों का पता भी नहीं चल पाया है। मृतक नीरज मिश्रा का 12 वर्षीय पुत्र अंकुर कुमार है। घटना के समय अंकुर व उसका बड़ा भाई आदर्श ही घर में था। इसी दौरान चार बदमाश चेहरा ढककर घर में आए।  इन्होंने बच्चों से कहा कि उन्हें उनके पिता नीरज ने भेजा है। कुछ देर में वह भी आ रहे हैं। इसके बाद बदमाशों ने आदर्श को पानी लाने को कहा। आदर्श के जाते ही बदमाशों ने दबिया से गला रेतकर अंकुर की हत्या कर दी। मां रश्मि कुमारी प्रधानमंत्री के स्किल इंडिया कार्यक्रम में कंप्यूटर आपरेटर है।

Share this:

Latest Updates