Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Sun, Apr 6, 2025 🕒 4:17 PM

गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ बसपा का धरना

गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ बसपा का धरना

Share this:

Dhanbad News : बहुजन समाज पार्टी धनबाद जिला ईकाई के तत्वाधान में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के द्वारा भारतीय संविधान निर्माता बोधिसत्व परमपूज्य बाबा साहब डॉ० भीमराव अम्बेडकर जी के प्रति संसद में अभभीदित एवं उपहास पूर्ण भक्तव्य देने के विरोध में बसपा के सुप्रिमो राष्ट्रीय अध्यक्ष  बहन कुमारी मायावती के आदेशानुसार आज पुरे देश में राष्ट्रव्यापी एक दिवसीय जिला मे धरना प्रदर्शन एवं उपायुक्त महोदय जी के द्वारा महामहिम राष्ट्रपति महोद‌या जी के नाम ज्ञापन देने हेटू कार्यक्रम का आयोजन किया गया इसकी अध्यक्षता बसपा के जिला अध्यक्ष अभय कुमार एवं संचालन जिला प्रभारी सुनिल रविदास जी ने किया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिची बसपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष जोन प्रभारी शुक्ल दास एवं पूर्व प्रदेश सह सचिव गौतम कुमार जी उपस्थित थे मुख्य अतिथी सुबल दास जी ने कहा कि बहुत दुख की बात है केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के द्वारा भारतीय संविधान निर्माता डा० भीम राव अम्बेडकर जी के प्रति संसद में अभद्र अर्मापदित भाषा का प्रयोग कर अपमान किया गया जो बसपा इसे कभी बर्दाश्त नही करेगी अमित शाह तुरंत माफी मांगे अन्यथा अपना पद से इस्तीफा दे वर्ना बसपा देशव्यापी जनआंदोलन करने के लिए विवश होगी और विधी व्यवस्था गधा होती है हो केन्द्र सरकार व जिला प्रशासन की जिम्मेवारी होगी। इस कार्यक्रम में धनबाद के जिला अध्यए अभय कुमार, जिला प्रभारी सुनिल रविदास, जिला उपाध्यक्ष गणेश भारती, मनोज दास, बाबुलाल मुर्भु गौतम कुमार, महेन्द्र राम, दारूलाल दास, अजय रजवार, बलराम बाऊरी श्रीकान्त दास, संतोष दास उदय कुठ दास, विनोद पासवान, सहातम राम, ऋष कुमार, अनवरी खातुन, मोहन यादव, रणधीर राम, विश्रु बाऊरी, हिरालाल राम के आलावा कई महिलाएं व पुरुष मौजूद थे।

Share this:

Latest Updates