Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Tue, Apr 8, 2025 🕒 2:29 AM

गंगा की अविरल धारा दिखाने महाराष्ट्र से साहिबगंज बुलाया और कर दिया अपराधियों के हवाले

गंगा की अविरल धारा दिखाने महाराष्ट्र से साहिबगंज बुलाया और कर दिया अपराधियों के हवाले

Share this:

Jharkhand news : महाराष्ट्र के पुणे के अपहृत व्यवसायी यशवंत हिरामन विनोदे को पुलिस ने झारखंड के साहिबगंज जिले के राधानगर थाना क्षेत्र के दियारा से शनिवार की सुबह सुरक्षित बरामद कर लिया है। यशवंत को उसके ही किराएदार राजू ने साहिबगंज में गंगा दिखाने का झांसा देकर बुलाया था। इसके बाद अपहरण कर लिया। फिर एक करोड़ की फिरौती हिरामन के पुत्र ओमकार विनोदे से मांगी।

दो गिरफ्तार, एक गंगा में कूदकर भागने में रहा सफल

पुलिस ने इस मामले में दो अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक आरोपित बंगाल के मालदा जिले का नसीम अख्तर व दूसरा साहिबगंज राधा नगर अमानत दियारा का लल्लू शेख है। अन्य आरोपित गंगा नदी में कूदकर भागने में सफल रहे।

17 अक्टूबर को हुआ था अपहरण

17 अक्टूबर को पुणे निवासी यशवंत को उनके ही किरायेदार राजू अपने साथियों के साथ यशवंत को लेकर साहिबगंज पहुंचा। यहां राधानगर के दियारा क्षेत्र में अपने सहयोगियों के साथ रखा। 18 अक्टूबर  को अपहृत व्यक्ति के फोन से उनके पुत्र के मोबाइल पर फोन कर एक करोड़ रूपये की फिरौती की मांग की। अपहृत यशवंत के बेटे ओमकार ने इस संबंध में पुणे के हिंजवडी थाना में मामला दर्ज कराया। पुणे क्राइम ब्रांच ने साहिबगंज पुलिस से संपर्क साधा और यह गिरागतारी हुई।

Share this:

Latest Updates