Mumbai news : चुनाव के दौरान किसी भी पार्टी के किसी भी नेता की किसी महिला के खिलाफ अभद्र टिप्पणी पुरुष की मानसिकता पर बड़ा प्रश्न चिन्ह लगाती है। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के माहौल में शिवसेना (यूबीटी) सांसद अरविंद सावंत की शिवसेना शिंदे प्रत्याशी साइना एनसी पर टिप्पणी इसका उदाहरण है। सावंत ने शाइना एनसी को आयातित माल कहकर विवाद खड़ा कर दिया। शाइना एनसी ने प्रतिद्वंद्वी दल के नेता अरविंद सावंत की उनके खिलाफ की गई आपत्तिजनक टिप्पणी पर पलटवार करते हुए कहा कि ये उनकी मानसिकता को दिखाता है।
मुंबई पुलिस ने दर्ज की FIR
शाइना एनसी ने कहा कि हम सब जानते हैं कि महा विनाश अघाड़ी महिलाओं का सम्मान नहीं करती है। आज हम सब लक्ष्मी पूजन की बात करते हैं, लक्ष्मी पूजन का दिन है। शुभ अवसर है। अरविंद सावंत जी ने कहा कि आप आयातित माल हैं। मुझे 20 साल हो गए हैं सार्वजनिक जीवन में सब जानते हैं कि मैंने किस निष्ठा से काम किया है। मैं महिला हूं माल नहीं हूं। मुंबई पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 79, 356-2 में एफआईआर दर्ज किया है।