▪︎ श्री शिव बारात आयोजन केन्द्रीय महासमिति पहाड़ी मंदिर (मुख्य द्वार) की शिव बारात में झूमे श्रद्धालु
▪︎ एक-दूसरे को लगाया अबीर गुलाल, मंईयां सम्मान योजना पर आधारित झांकी रही मुख्य आकर्षण का केन्द्र
Ranchi News: महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर राज्य की राजधानी रांची पूरी तरह देवाधिदेव महादेव के रंग में रंग गयी। श्री शिव बारात आयोजन केन्द्रीय महासमिति पहाड़ी मंदिर (मुख्य द्वार) के तत्त्वावधान में 26 फरवरी बुधवार को अपराह्न 1.45 बजे शहर की पहली शिव बारात निकाली गयी। शिव बारात पहाड़ी मंदिर के मुख्य द्वार पर आरती के साथ आरम्भ हुई, जो वहां से हरमू रोड शनि मंदिर, बकरी बाजार, कार्ट सराय रोड, कोतवाली थाना रोड, शहीद चौक, अल्बर्ट एक्का चौक से वापस घूमते हुए शहीद चौक, गांधी चौक, महावीर चौक, ग्वाला टोली, न्यू मार्केट चौक, दुर्गा मंदिर रातू रोड होते हुए पिस्का मोड़ स्थित विश्वनाथ मंदिर पहुंची। वहां विश्वनाथ मंदिर समिति ने बारातियों का स्वागत किया एवं भगवान शिव और माता पार्वती के स्वरूप का विधिवत विवाह रात आठ बजे सम्पन्न हुआ।
समिति के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने बताया कि शिव बारात में मंईयां सम्मान पर आधारित झांकी शहरवासियों के लिए विशेष आकर्षण का केन्द्र रही, जिसमें मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के हमशक्ल शिवलिंग की पूजा करते नजर आये और मंईयां सम्मान योजना की तीन लाभुक महिलाएं भी झांकी में प्रतीकात्मक रूप में मौजूद रहीं।
झांकियां देखने के लिए सड़क के किनारे खड़े थे श्रद्धालु
इसके अलावा अन्य झांकियों में एक ट्रेलर में चार अघोरी और जिन्दा सांप तथा अन्य वाहनों में शंकर हाथ में डमरू और त्रिशूल लेकर पार्वती संग नृत्य करते हुए, राधा-कृष्ण का जीवंत स्वरूप, मां काली का तांडव नृत्य और बाहुबली बजरंगबली दो वानर के साथ नजर आये। इसके अलावा शिव बारात में ढोल, नगाड़ा तथा ताशा पार्टी भी शामिल हुई। पूरे रास्ते श्रद्धालु नाचते-गाते रहे। बारात के रूट में सड़क की दोनों ओर श्रद्धालु झांकियां देखने के लिए पहले से ही खड़े थे।
समिति के मुख्य संस्थापक नंद किशोर सिंह चंदेल ने बताया कि शिव बारात का शनि मंदिर कमेटी हरमू रोड, भारतीय नवयुवक संघ, रंगरेज गली दुकानदार संघ, भाजपा रांची महानगर, प्रदेश कांग्रेस कमिटी, शास्त्री मार्केट एसोसिएशन,पंजाबी हिन्दू बिरादरी, पुस्तक विक्रेता संघ, थोक वस्त्र विक्रेता संघ, रांची होजियरी एवं रेडीमेड एसोसिएशन, गांधी चौक दुकानदार संघ, रविदास सभा, प्यादा टोली दुकानदार संघ, स्व. किशोरी यादव परिवार समेत अन्य संगठनों ने झांकियों पर पुष्प वर्षा कर तथा फल, सॉफ्ट ड्रिंक और मिष्टान्न प्रसाद वितरण कर श्रद्धाभाव से स्वागत किया।
शिव बारात में नन्द किशोर सिंह चंदेल, शैलेश्वर दयाल सिंह, गुलशन मिड्ढा, जीतू अरोड़ा, राजू काठपाल, नरेश मक्कड़, जय सिंह यादव, ललित ओझा, आलोक दुबे, ज्योति सिंह मथारू, विनय सिंह, अजय श्रीवास्तव टिंकू, जीतू साहू, बिट्टू सिंह, मोनू शर्मा, पिया बर्मन, वीणा श्री, अंजना प्रियदर्शनी, वीणा सिंह, विनीता, गायत्री, नीलम, रीता सेन, अर्चना झा, मोनिका, सोनी, संगीता सिन्हा, नीलू सिंह, बीना सिंह, संध्या देवी, गीता देवी, रंजू देवी, राहुल सिंह, संजय कुमार सिंह, अशोक यादव, टी के मुखर्जी, सुनील यादव, विकास सिंह, अमूल्य कुमार सिंह, सुनीता मुंडा, गजेन्द्र सिंह, अमन ठाकुर, अजीत सिंह टिंकू, मोहन गोस्वामी, कंचन महाराज, अविनाश कुमार, राकेश सिंह चंदेल, विक्रांत कुमार, अमित कुमार साहू, मधुकर सिंह, हर्ष कुमार, भरत मुंजाल समेत अन्य शामिल हुए।