होम

वीडियो

वेब स्टोरी

लैंड फॉर जॉब मामले में लालू के खिलाफ मुकदमा चलाने की CBI को मिली अनुमति 

IMG 20240920 WA0007

Share this:

New Delhi news, Patna news : लैंड फॉर जॉब मामले में सीबीआई को केंद्रीय होम मिनिस्ट्री में लालू प्रसाद यादव के खिलाफ मुकदमा चलाने की इजाजत दे दी है इस तरह लाल अब एक नई मुसीबत में फंस गए हैं। उनके खिलाफ राउज एवेन्यू कोर्ट में सीबीआई ने पूरी जानकारी दी थी। इसके बाद अब गृह मंत्रालय ने लालू प्रसाद यादव के खिलाफ नौकरी के बदले जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मुकदमा चलाने की अनुमति दे दी है।

पहली बार आरोपी बने हैं तेज प्रताप

गौरतलब है कि इससे पहले 18 सितंबर को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने ‘नौकरी के बदले जमीन’ से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव, पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, तेजप्रताप यादव और अन्य आरोपियों को समन जारी किया था। उन्हें 7 अक्टूबर को कोर्ट में पेश होने को कहा गया है। यह पहली बार है जब तेज प्रताप यादव को इस मामले में बुलाया गया है। कोर्ट ने कहा कि तेज प्रताप यादव की संलिप्तता से इनकार नहीं किया जा सकता। 

अदालत ने अपने समन में अखिलेश्वर सिंह और उनकी पत्नी किरण देवी को भी शामिल किया है।

Share this:




Related Updates


Latest Updates