Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
–°C
Fetching location…

सीबीएसई ने पेपर लीक की अफवाहों पर अभिभावकों-विद्यार्थियों को किया सतर्क

सीबीएसई ने पेपर लीक की अफवाहों पर अभिभावकों-विद्यार्थियों को किया सतर्क

Share this:

New Delhi News: केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक होने की अफवाहों का खंडन किया है। बोर्ड ने अभिभावकों और विद्यार्थियों से बोर्ड परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक होने के बारे में सोशल मीडिया पर किये जा रहे झूठे दावों के प्रति सतर्क रहने को कहा है।
सीबीएसई ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि उसने परीक्षाओं के सुचारु और निष्पक्ष संचालन को सुनिश्चित करने के लिए व्यापक व्यवस्था की है। साथ ही, कहा कि बोर्ड के संज्ञान में आया है कि कुछ असामाजिक तत्त्व यूट्यूब, फेसबुक, एक्स और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पेपर लीक होने या 2025 परीक्षा के प्रश्नपत्रों तक पहुंच का दावा करने के बारे में अफवाहें फैला रहे हैं।

गलत सूचना फैलानेवालों के खिलाफ कार्रवाई
बयान में कहा गया है कि ये दावे निराधार हैं और इनका उद्देश्य विद्यार्थियों और अभिभावकों के बीच अनावश्यक दहशत पैदा करना है। बोर्ड सक्रिय रूप से निगरानी कर रहा है और गलत सूचना फैलानेवालों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है।
अभिभावकों को भेजे गये परामर्श में सीबीएसई ने अभिभावकों से यह भी कहा कि वे अपने बच्चों को परीक्षा प्रक्रिया में बाधा डालनेवाली अपुष्ट सूचनाओं से दूर रहने के लिए मार्गदर्शन करें।

Share this:

Latest Updates