Ranchi News: झारखंड के नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने भाजपा विधायक सीपी सिंह के एक सवाल पर कहा कि केन्द्र सरकार को पूरे देश में गोकशी पर प्रतिबंध लगाना चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि राज्य की पूर्ववर्ती रघुवर दास की सरकार ने गो हत्या को लेकर कानून बनाया है, तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भी इससे सीख लेते हुए इसे देशभर में लागू कर देना चाहिए।
मंत्री सुदिव्य कुमार ने सोमवार को विधानसभा के बजट सत्र में भोजनावकाश के बाद हुए वाद-विवाद पर जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि गोकशी करनेवालीं कम्पनियां इस काम के लिए केन्द्र को शायद झारखंड से अधिक पैसा दिल्ली समेत अन्य राज्यों को देती है।
विधायक सीपी सिंह ने कहा कि राज्य सरकार के संरक्षण में राजधानी रांची में सरकारी जमीन पर लोग गोहत्या कर रहे हैं और उसकी ब्रिकी रांची के होटलों में की जा रही है और बाहर भी आपूर्ति की जा रही है।
विधायक ने कहा कि रांची में गो हत्या को सरकार बंद कराये। उन्होंने कहा कि वर्ष 2018 में पूर्व मंत्री मेनका गांधी रांची आयी थीं, उस समय भी इस मामले पर काफी हंगामा हुआ था। लोगों की भीड़ उग्र हो गयी और सभी को भागना पड़ा था।
ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण पर हंगामा
सदन में निकाय चुनाव में ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण पर काफी हंगामा हुआ। सत्ता पक्ष और विपक्ष इस मामले में एक-दूसरे पर आरोप लगाते रहे। इस मामले में मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार को इस मामले पर हाई कोर्ट ने रोका था। वहीं, इस पर विपक्ष के विधायक नवीन जायसवाल ने राज्य में अब तक निकाय चुनाव नहीं कराने और ट्रिपल टेस्ट का काम पूरा नहीं करने का सरकार पर आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि ट्रिपल टेस्ट का काम अब भी तीन जिलों में बाकी है। उन्होंने कहा कि नगर निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण को खत्म नहीं करने की मांग की।
नमामि गंगे योजना में नदियों को जोड़ने में केन्द्र करे सहयोग
मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने विपक्ष से नमामि गंगे योजना में राज्य की अन्य नदियों को जोड़ने का सहयोग मांगा। उन्होंने कहा कि इस योजना से केवल दामोदर नदी को जोड़ा गया है, जबकि राज्य की अन्य नदियां बराकर, उसरी, कोयल और शंख नदियों को जोड़ने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में हमारी सरकार केन्द्र सरकार से सहयोग मांगेगी, जिसमें विपक्ष के भी समर्थन की जरूरत है।
मंत्री ने कहा कि यह योजना बड़े खर्च की है। इसलिए अकेले राज्य सरकार के बूते की बात नहीं है। इस मामले को जदयू के विधायक सरयू राय ने उठाया था। उन्होंने सरकार से ऐसी नदियों को साफ करने की मांग की थी, जिनके पानी में शहरों की नालियों का गंदा पानी गिरता है।
नियामक आयोग तय करेगा बिजली दर
मंत्री ने कहा कि सरकार की ओर से बिजली महंगा करने के प्रस्ताव पर विद्युत नियामक आयोग मुहर लगायेगा, तो ही बिजली महंगी होगी। उन्होंने कहा कि सरकार कोई लाभकारी संगठन नहीं चला रही है। उन्होंने कहा कि पिक आवर में बिजली कम्पनियां दरें बढ़ा देती हैं, जिससे राज्य सरकार को अधिक व्यय करना पड़ता है। लेकिन, नियामक आयोग ही बिजली दर के बढ़ने पर अंतिम फैसला करेगा।
रांची में लगीं 18 हजार लाइटें गायब हो गयींं
मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार ने रांची में 44 हजार लाइटें लगायी थीं, जिसमें से 18 हजार लाइट नगर निगम के भैतिक सत्यापन में गायब पायी गयीं। इससे पूर्ववर्ती मंत्री कैसे बच सकते हैं। इस पर भाजपा विधायक पूर्व नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि सरकार चाहे, तो मामले की जांच करा लें।