Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

केंद्र सरकार 120 गंतव्यों को जोड़ने के लिए संशोधित उड़ान योजना शुरू करेगी : सीतारमण

केंद्र सरकार 120 गंतव्यों को जोड़ने के लिए संशोधित उड़ान योजना शुरू करेगी : सीतारमण

Share this:


New Delhi News: संसद में बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार अगले 10 साल में 04 करोड़ अतिरिक्त यात्रियों की मदद के लिए 120 गंतव्यों को जोड़ने के लिए संशोधित उड़े देश का आम नागरिक ‘उड़ान’ योजना को शुरू करेगी। हालांकि, केन्द्रीय बजट में नागर विमानन मंत्रालय के लिए 2,400 करोड़ रुपये का प्रस्ताव ‘उड़ान’ के लिए आवंटित किया गया है।

बिहार में नये हवाई अड्डों की सुविधा प्रदान करेगी
सीतारमण ने कहा कि सरकार बिहार की भविष्य की जरूरतों को पूरा करने के लिए राज्य में नये हवाई अड्डों की सुविधा प्रदान करेगी। उन्होंने वित्त वर्ष 2025-26 के केन्द्रीय बजट में नागर विमानन मंत्रालय के लिए आवंटन लगभग 10 फीसदी घटा कर 2,400.31 करोड़ रुपये कर दिया है। वहीं, क्षेत्रीय हवाई सम्पर्क योजना ‘उड़ान’ के लिए भी आवंटन घटाकर 540 करोड़ रुपये करने का प्रस्ताव है।
केन्द्रीय बजट 2025-26 में आवंटन 2024-25 के संशोधित बजट 2,658.68 करोड़ रुपये की तुलना में कम है।
एक अप्रैल, 2025 से शुरू होनेवाले अगले वित्त वर्ष 2025-26 के लिए कुल बजट आवंटन में से ‘उड़ान’ को 540 करोड़ रुपये मिलेंगे, जो पिछले वित्त वर्ष के 800 करोड़ रुपये के बजट आवंटन की तुलना में 32 फीसदी कम है। यह दिलचस्प है कि सीतारमण ने ‘उड़ान’ (उड़े देश का आम नागरिक) योजना को संशोधित कर 120 नये गंतव्यों को जोड़ने का एलान किया।

डीजीसीए और बीसीएएस के आवंटन में मामूली बढ़ोतरी
वित्त मंत्री के संसद में पेश बजट दस्तावेजों के अनुसार वित्त वर्ष 2025-26 के लिए नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) और नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) के लिए आवंटन मामूली रूप से बढ़ा कर क्रमश: 330 करोड़ रुपये और 95 करोड़ रुपये किया गया है। हालांकि, अगले वित्त वर्ष में एयर इंडिया एसेट होल्डिंग लिमिटेड (एआईएएचएल) को चालू वित्त वर्ष के 1,017.67 करोड़ रुपये की तुलना में थोड़ा अधिक 1,025.51 करोड़ रुपये का आवंटन मिलेगा।
केन्द्रीय बजट 2025-26 दस्तावेजों के अनुसार उड़ान योजना के लिए आवंटन हवाई अड्डों के पुनरुद्धार और आरसीएस मार्गों की शुरुआत, पूर्वोत्तर से कनेक्टिविटी के लिए व्यवहार्यता अंतर को पाटने के लिए है। इसमें कहा गया, ‘पूर्वोत्तर क्षेत्र में सम्पर्क में सुधार के लिए हवाई सम्पर्क और विमानन बुनियादी ढांचा प्रदान करने के लिए एक नयी योजना भी तैयार की गयी है।’ उल्लेखनीय है कि भारत विश्व के सबसे तेजी से बढ़ते नागर विमानन बाजारों में से एक है।

Share this: