Ranchi News : चैत्र नवरात्र का शुभारम्भ 30 मार्च, रविवार को प्रवर्धमान योग में कलश स्थापना के साथ होगा। धार्मिक मान्यता के अनुसार, इसी दिन भगवान ब्रह्मा ने सृष्टि की रचना की थी, जिससे इस तिथि का विशेष महत्त्व है। पंडित दिलीप शुक्ला के अनुसार, प्रतिपदा तिथि 29 मार्च को शाम 4:33 बजे शुरू होगी और 30 मार्च को दोपहर 2:14 बजे तक रहेगी। उदयातिथि के कारण कलश स्थापना 30 मार्च को की जायेगी। इस नवरात्र में कई शुभ योग बन रहे हैं, जिससे व्रतधारियों को विशेष लाभ मिलेगा।
माता दुर्गा का हाथी पर आगमन, सुख-समृद्धि के संकेत
इस वर्ष नवरात्र रविवार से आरम्भ हो रहा है, जिसके कारण माता दुर्गा हाथी पर सवार होकर आ रही हैं। धार्मिक ग्रंथों के अनुसार, देवी का हाथी पर आगमन समृद्धि और शांति का संकेत है। यह नवरात्र आठ दिनों का होगा, क्योंकि पंचमी तिथि गौण हो गयी है। 05 अप्रैल को महाअष्टमी व्रत, 06 अप्रैल को महानवमी पूजन, कन्या पूजन, हवन और आरती के साथ नवरात्र सम्पन्न होगा।
चैत्र नवरात्र आज से, हाथी पर माता दुर्गा का होगा आगमन

Share this:
Share this:

