Kolkata news : दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल ने माल परिवहन में अपनी दक्षता को एक बार फिर साबित किया है। इस मंडल ने वर्तमान वित्तीय वर्ष में 01 अप्रैल 2024 से 26 मार्च 2025 तक कुल 150 मिलियन टन (एमटी) माल लदान करके एक उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है।
इस अवधि के दौरान, चक्रधरपुर मंडल ने निम्नलिखित माल का लदान किया…
– लौह अयस्क – 101.84 मिलियन टन
– कोयला – 20.51 मिलियन टन
– इस्पात – 13.44 मिलियन टन
– सीमेंट – 12.58 मिलियन टन
इसके अलावा, इस मंडल ने अनाज, उर्वरक, पेट्रोलियम पदार्थ (POL), कंटेनर आदि का भी परिवहन किया।
चक्रधरपुर मंडल ने माल लदान से राजस्व प्राप्ति में भी बढ़ोतरी दर्ज की है। इस वित्तीय वर्ष में मंडल ने ₹13,030.16 करोड़ की कमाई की, जो पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में 1.29% की वृद्धि को दर्शाता है।