Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
–°C
Fetching location…

चरणजीत प्रदेश सचिव, देवेंद्र जिला अध्यक्ष और महासचिव बने अमिताभ

चरणजीत प्रदेश सचिव, देवेंद्र जिला अध्यक्ष और महासचिव बने अमिताभ

Share this:

AISMJWA का चुनाव संपन्न,तिलक होली भी मनाई गई 

Jamshedpur news: आज ऑल इंडिया स्मॉल एंड मीडियम जर्नलिस्ट वैलफेयर एसोसिएशन का पूर्वी सिंहभूम जिले का चुनाव प्रदेश सह प्रभारी शंकर गुप्ता के नेतृत्व में संपन्न हुआ.ऐसोसिएशन द्वारा सर्वसम्मति से देवेंद्र सिंह को पूर्वी सिंहभूम जिला अध्यक्ष और अमिताभ बर्मा को जिला महासचिव बनाया गया.यह पहली बार हुआ है जब संगठन की मजबूती के लिए प्रदेश सचिव देवेंद्र को जिला और जिला अध्यक्ष रहे चरणजीत सिंह को प्रदेश सचिव की कमान सौंपी गई है.इसके साथ ही पहली बार ऐसा हुआ जब देवेंद्र सिंह ने जिला अध्यक्ष बनते ही अपनी जिला कमिटी में उपाध्यक्ष के रूप में पूर्व ग्रामीण जिला अध्यक्ष रवि सिंह को उपाध्यक्ष,अशोक कुमार को जिला उपाध्यक्ष,अमिताभ बर्मा को महासचिव,रौबिन भुल्लर को सचिव, अभिषेक कुमार को सचिव,मोहम्मद कलिमुद्दीन को प्रवक्ता,रविकांत सिंह,डॉ प्रमोद,मनोज शर्मा और दीपक कुमार को सलाहकार व कार्यसमिति सदस्य बनाया है.

1000020977

मौके पर ऐसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव प्रीतम सिंह भाटिया बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थे जिन्होंने सभी पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी संगठनों का एकमात्र उद्देश्य है पत्रकारों के हित में सुरक्षा व सम्मान योजना लागू करवाना.उन्होने कहा कि इस मांग पर सभी एकमत और एकजुट भी हैं लेकिन संयुक्त रूप से आंदोलन नहीं कर पा रहे हैं क्योंकि वे अपने विचारधाराओं में बंधे हुए हैं.

बतौर सम्मानित अतिथि झारखंड के सह प्रभारी शंकर गुप्ता ने कहा कि राज्य सरकार पत्रकारों के हित में कब जागेगी यह तो बताना मुश्किल है लेकिन अब हमें अपनी सुरक्षा और बीमा के लिए संगठित होकर पहल करने की जरूरत है.

बतौर विशिष्ट अतिथि बंगाल के प्रभारी अरुप मजूमदार ने कहा कि झारखंड में जमशेदपुर जिला से ही AISMJWA की शुरुआत हुई और हमलोग तब से पूरे झारखंड और बंगाल में संगठन विस्तार कर चुके हैं.वे बोले कि जमशेदपुर में संगठन की मजबूती के लिए ही प्रदेश से जिला में देवेंद्र सिंह को लाया गया है लेकिन चरणजीत सिंह के योगदान के बिना लौहनगरी में मजबूती नहीं आएगी.उन्होने कहा कि हम सभी मिलकर जिला अध्यक्ष और महासचिव को मजबूत बनाने का काम करेंगे.

कार्यक्रम का संचालन चरणजीत सिंह और धन्यवाद ज्ञापन रवि सिंह ने किया.मौके पर पत्रकारों ने प्रीतिभोज और तिलक होली का भी आनंद लिया.इस दौरान ऐसोसिएशन के राज्य सदस्यता प्रभारी नागेंद्र कुमार,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नागेंद्र शर्मा,पूर्व प्रमंडल अध्यक्ष अजय महतो,सोनू तिवारी,मिथलेश तिवारी,शशिभूषण कुमार,मोहम्मद इब्राहिम,सुजीत साहू,दिलीप चंद महतो सहित अन्य पत्रकार मौजूद थे.

Share this:

Latest Updates