Dhanbad news: चतरा ने मंगलवार को रणधीर वर्मा ट्राफी के लिए खेले जा रहे जेएससीए अंतर जिला सीनियर क्रिकेट में कोडरमा को चार विकेट से हरा दिया। मंगलवार को धनबाद के जियलगोरा स्टेडियम में टास जीत कोडरमा ने पहले बल्लेबाजी की और 49 ओवर में 185 रनों के स्कोर पर उसके सारे बल्लेबाज आउट हो गए। रोहित भारती ने 60, भोला यादव ने 43, कुमार सुनील कश्यप ने 23, विकास कुमार यादव ने 14 और मोहित कुमार ने 12 रन अपनी टीम के लिए जोड़े। उधर चतरा के सोनू सिंह ने 35 पर चार, बलवंत कुमार ने 23 पर तीन और आशुतोष भारती ने 32 पर दो विकेट लिए।
बाद में चतरा ने विशाल कमल के 33, मिथलेश कुमार के 29, विनायक साव के 28, राहुल कुमार के नबाद 26 और शक्ति सिंह के नाबाद 15 रनों की मदद से 32 ओवर में छह विकेट पर 186 रन बना मैच जीत लिया। कोडरमा के विकास कुमार सिंह ने 31 पर दो विकेट लिए। इसके अलावा विकास कुमार यादव, रोहित भारती और सुनील कश्यप को एक-एक विकेट मिला। प्लेयर आफ द मैच चतरा के सोनू सिंह को चुना गया। उन्हें यह पुरस्कार धनबाद क्रिकेट संघ के महासचिव उत्तम विश्वास ने प्रदान किया। इस अवसर पर डीसीए के बीएच खान, द्वारिका तिवारी व अन्य उपस्थित थे।