Ranchi news : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने सरहुल पर्व पर झारखंड में दो दिवसीय राजकीय अवकाश घोषित किया है। मुख्यमंत्री ने मंगलवार को सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी।
हेमन्त सोरेन ने लिखा कि पिछले कई वर्षों से सरहुल के अवसर पर दो दिन के राजकीय अवकाश की मांग उठ रही थी। आदिवासी समाज के इस महा पावन पर्व के महत्त्व को देखते हुए इस वर्ष से दो दिन का राजकीय अवकाश घोषित किया जाता है।मुख्यमंत्री ने कहा, ‘झारखंड की संस्कृति एवं परम्पराओं की गौरवशाली धरोहर को हम सहेजते आये हैं और सदैव सहेजेंगे। जय सरना, जय झारखंड।’
मुख्यमंत्री ने सिरमटोली सरना स्थल पर की पूजा
रमुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन मंगलवार को प्रकृति पर्व सरहुल के पावन अवसर पर रांची के सिरमटोली स्थित सरना स्थल पर आयोजित पूजन कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने यहां पारम्परिक विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर राज्य के सर्वांगीण विकास, सुख, समृद्धि और शांति की कामना की।