मुख्यमंत्री ने झारखंड आंदोलनकारी चिह्नितीकरण आयोग, रांची द्वारा चिह्नित 299 आन्दोलनकारियों की 30 वीं संपुष्ट सूची को दी मंजूरी
144 चिह्नित आन्दोलनकारी/आश्रित को 3500 रुपये और एक आन्दोलनकारी/आश्रित को 77 हज़ार रुपये बतौर मासिक पेंशन मिलेंगे
154 आन्दोलनकारियों को प्रतीक चिहान एवं प्रमाण पत्र देकर किया जायेगा सम्मानित
सभी चिह्नित आन्दोलनकारी/आश्रित को 20 अप्रैल 2021 की तिथि से सरकार द्वारा अनुमान्य सुविधाएं मिलेंगी
Ranchi news : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन राज्य की बागडोर सम्भालने के साथ एक्शन मोड में आ चुके हैं। उन्होंने गुरुवार को नयी सरकार के मंत्रिपरिषद के गठन के साथ झारखंड आन्दोलनकारियों को एक बड़ा तोहफा दिया। मुख्यमंत्री ने झारखंड आन्दोलनकारी चिह्नितीकरण आयोग, रांची द्वारा चिह्नित 299 आन्दोलनकारियों की 30 वीं सम्पुष्ट सूची को मंजूरी प्रदान कर दी है। इनमें 144 चिह्नित आन्दोलनकारी/आश्रित को 3500 रुपये और एक आन्दोलनकारी/आश्रित को 07 हज़ार रुपये बतौर मासिक पेंशन मिलेंगे। वहीं, 154 आन्दोलनकारियों को प्रतीक चिह्न एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा। इन सभी को 20 अप्रैल 2021 की तिथि से सरकार द्वारा अनुमान्य सभी सुविधाएं दी जायेंगी।